मोहनखेड़ा म्यूजियम में आयोजित होगा नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर

मोहनखेड़ा म्यूजियम में आयोजित होगा नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर

12 से 27 वर्ष तक की कन्याएं कर पाएगी सहभागिता


मोहनखेड़ा तीर्थ :-
विश्व वंदनीय परम पूज्य आचार्य श्री राजेंदसिसूरीश्वरजी म.सा. की तपोभूमि ऐसे मोहनखेड़ा मे नित्य स्नेह कन्या शिविर का आयोजन किया गया हैं।

श्री जयंतसेन म्यूजियम में समर वेकेशन के तहत 23 से 30 मई  तक  संस्कार शिविर पुण्य सम्राट, त्रिस्तुतिक संघ नायक परम पूज्य गच्छाधिपति,आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब के दिव्य आशीष एवं गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब व आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वर जी महाराज साहब के आशीर्वाद व सरलमना साध्वी श्री स्नेहलता श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या मालव शासन दीपिका साध्वी श्री तत्त्वलता श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में आयोजित होगी। 

कन्या शिविर की रूपरेखा

शिविर में कई प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिसमें प्रातः योग मेडिटेशन के बाद सामूहिक प्रभु दर्शन,परमात्मा का महामंगलकारी शक्रस्तव अभिषेक के बाद अलग-अलग विषय पर क्लासेस में ज्ञान गंगा बहाई जाएगी। जीव विचार कर्म ग्रंथ दस्त्रिक,22 अभक्षय,35 मार्गानुसारी के गुण, जैन धर्म की महत्ता एवं जनरल नॉलेज आदि की क्लासेस भी होगी,साथ ही मनोरंजन के लिए अलग-अलग गेम्स करवाए जाएंगे। डिबेट संवाद प्रतियोगिता,स्पीच संयम भाव यात्रा, प्रतिदिन शाम को प्रभु मिलन संवेदना और प्रतिक्रमण करवाया जाएगा। संपूर्ण आयोजन श्री राज राजेंद्र जयंत से म्यूजियम मोहनखेड़ा तीर्थ में आयोजित होगा। 

आयोजक समिति ने समस्त पालकों से अपील की है कि  अधिक से अधिक संख्या में अपनी बेटियों को इस ज्ञानव्यापी शिविर में भेजे एवं धर्म लाभ लेवे। शिविर में अपनी बालिका को भेजने हेतु दिए गए नंबर 9826048512 पर अपना नामांकन दाखिल करवा सकते हैं। उक्त जानकारी अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा व प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट झकनावदा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम