आदिवासियों को मैरिज सर्टिफिकेट बनने से अब मिलेगा उन्हें सरकारी फायदा

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं रोटरी क्लब ने कराया 108 आदिवासियों का सामूहिक विवाह 


ठाणे :- 
 रोटरी क्लब और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पालघर जिले के डहाणू तालुका स्थित तलवाड़ा गांव के 108 आदिवासियों का सामूहिक विवाह कराया गया। समारोह में लगभग 5000 स्थानीय लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह उनके विवाह को वैध स्वरूप प्रदान करने के लिए किया गया ताकि उन्हें सरकारी  विवाह प्रमाणपत्र मिलने के बाद वे विविध सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। कागजी कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण अब तक वे इससे वंचित थे।कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट- 3141 के गवर्नर अरुण भार्गव ने किया। सभी नविवाहित युगलों को विवाह के परिधान, बर्तन, चटाई, बेडशीट, कुछ आभूषण आदि दिए गए। 


संगठन ने इस मौके पाए यहां 5000 लोगों के लिए भोजन, संपूर्ण मंडप व पुजारी आदि की उचित व्यवस्था की थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रुक्मिणी इंगले, गिरीश अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अनुपमा जालान, वंदना मेहता, हिना मेहता, किरण पाटिल और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल,शिवकांत खेतान सहित अन्य 30 रोटेरियन शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम