नाकोडाजी तीर्थ पेढ़ी इतिहास को बदलने की कोशिश ना करें

नये 7 गांवों को शामिल करने का जोरदार विरोध


मुंबई :-
समस्त गोडवाड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती श्री वरकाणा जैन तीर्थ पेढ़ी ने नाकोडा तीर्थ के गोडवाड़ क्षेत्र की सीट पर भंदर, बांकली,चामुण्डेरी, बेडा, खिवांदी, सुमेरपुर एवं नाणा को इसमें शामिल करने का जबरदस्त विरोध किया है।

पेढ़ी ने नाकोडा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मूथा को लिखे पत्र में कहा कि गोडवाड की राजधानी श्री वरकाणा पेढ़ी को 16 मार्च 2024 का पत्र मिला।इस पत्र के साथ गोडवाड़ क्षेत्र की यादी भी मिली।इसमें से कुछ गांव गोडवाड़ में नहीं हैं।इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि जिन सात गांवों का आपने उल्लेख किया है वो हमारे गोडवाड क्षेत्र की सीमा में नहीं आते हैं। वरकाणा जैन देवस्थान पेढी गोडवाड क्षेत्र की राजधानी हैं और यह पिछले 1600 वर्षों से गोड‌वाड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है।संविधान की धारा (7) में गोडवाड क्षेत्र के 81 गांवों का उल्लेख किया गया है व इसकी प्रति इसके साथ जोड़ी हैं व इसके अनुसार उपरोक्त 7 गांव नहीं थे।

पेढ़ी ने निवेदन किया हैं कि इन गांवों को तुरंत हटाया जाए व इतिहास को बदलने की कोशिश नहीं की जाएं।हिंदी पाक्षिक शताब्दी गौरव भी इसका विरोध करता है,और गोडवाड़ के समस्त गांवों की पेढ़ीयों से निवेदन करता है कि वे इसका विरोध करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम