संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुनि रजतचंद्र विजयजी की कृति "मारा प्रभु मोहनगारा" का अठ्ठाई के तप नियम द्वारा विमोचन

चित्र
नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया महाड़ :-  नगर की धर्मधरा पर 22 वें तीर्थंकर प्रभु श्री नेमिनाथ दादा का जन्म कल्याणक धूमधाम से मनाया गया, साथ ही मुनि रजतचंद्र विजयजी द्वारा रचित श्री नेमिनाथ वंदनावली एवं गिरनार भाव यात्रा का भव्य अनुपम कार्यक्रम किया गया।   श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान के सानिध्य में वीरेश्वर मंदिर प्रांगण में परोपकार सम्राट,आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. एवं मंगलचंद्र विजयजी म.सा.का भव्य यशस्वी चातुर्मास ज्ञान,तप,स्वाध्याय के साथ चल रहा है। नित प्रतिदिन नये-नये धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से पूरा नगर एवं क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है।  चातुर्मास अंतर्गत प्रातः 7 से 8 में सामूहिक रविवारीय जाप,  भक्तामर गुरु चालीसा पाठ, 22 वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ दादा की वंदनावली का भक्तिमय आयोजन जन्म कल्याणक के साथ में धूमधाम से मनाया गया। मुनिश्री द्वारा स्व रचित 5 प्रभावशाली स्तुतियों के माध्यम से वंदना कराई गई। गिरनार की अद्भुत बातें व रहस्य का वर्णन सुनकर श्रद्धालु आनंदित हुए। करीब ढाई घंटे चले इस आयोजन क

राणकपुर तीर्थ पर पूनम की 100वीं यात्रा

चित्र
त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन मुंबई :- राणकपुर फाउंडेशन की और से हर पूनम को शुरू की गई राणकपुर तीर्थ पर 100वीं यात्रा के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। फाउंडेशन के रमेश रांका ने बताया कि 100वीं यात्रा के अवसर पर 12 अगस्त को सिद्धचक्र महापूजन,शाम को भक्ति व आरती तथा 13 अगस्त को मूलनायक भगवान आदिनाथ, नेमिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान का अढार अभिषेक के बाद पुष्प अभिषेक भी होगा। रांका ने बताया कि 14 अगस्त को सादड़ी के न्याति नोहरा में पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के श्री धर्मानंद विजयजी म.सा.की निश्रा में सरस्वती पूजन व स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया है।कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील फाउंडेशन ने सभी से की हैं।

आत्म कल्याण के लिए होनी चाहिए तपस्या :- रजतचंद्र विजयजी

चित्र
महाड़ चातुर्मास में अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन महाड़ :- परोपकार सम्राट,आचार्य प्रवर श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य प्रवचनदक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब एवं मंगलचन्द्र विजयजी ठाणा 2 का ज्ञानमय तपोमय भक्तिमय 2022 का एतिहासिक यशस्वी चातुर्मास चल रहा है। मुनिश्री की प्रेरणा व निश्रा में प्रवचन के आधार पर प्रश्न पेपर का आयोजन किया गया हैं।   इस स्पर्धा में प्रथम साधना विमल देशरला, दूसरे स्थान पर भगवतीलाल गांधी तिसरे स्थान पर अस्मिता कमलेश गांधी विजेता रहे। गुरुभक्त की ओर से इन्हें आकर्षक पुरस्कार दिये गये। प्रश्न पेपर के बाद प्रश्न मंच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने सभी को पुरस्क्रत किया। 11 उपवास के तपस्वी ममता प्रवीण छोगमलजी कटारिया के तप अनुमोदना में गांव सांझी कार्यक्रम किया गया।  जैन मंदिर से तपस्वी के गृह निवास पर बाजते गाजते  गुरु भगवंत के साथ चल समारोह निकाला । यहां पर गुरुदेव के पगलिया व मांगलिक कार्यक्रम हुआ। मुनिराज ने तपस्वी को एकासना का पच्चक्खाण कराया। 11 उपवास के ऊपर ठाम चौविहार में खीर समुद्र का एकासणा किया।शनिवार को त

महाराणा प्रताप गार्डन का सुशोभीकरण शुरू

चित्र
गीता जैन की नगरसेवक निधि से हो रहा काम भायंदर:- स्थानीय विधायक व नगरसेवक गीता जैन की नगरसेवक निधि से भायंदर(पश्चिम) स्थित महाराणा प्रताप गार्डन के सुशोभीकरण का काम शुरू हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गीता जैन के अलावा अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल,पूर्व नगरसेवक शरद पाटिल,राकेश अग्रवाल,नरेंद्र वाधवा,संजीव चौहान, गुरुजी,अशोक गोहिल के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा विशेष निधि से भायंदर(वेस्ट) के उत्तन पुलिस स्टेशन के तहत आनेवाले परिसर में एक करोड़ की लागत से सीसी टीवी केमेरा लगाने के कार्य का भी शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत लांगे आदि उपस्थित थे।

कई विषयों तथा मुद्दों के बारे में रेल अधिकारियो के साथ की चर्चा

चित्र
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष / सी.ई.ओ. विनय कुमार त्रिपाठी ने पश्चिम मध्य रेलवे की समीक्षा बैठक ली जबलपुर :-  रेलवे बोर्ड चेयरमेन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे पश्चिम मध्य रेल से संबंधित कार्य निष्पादन समीक्षा बैठक डीआरएम कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई ।  इस समीक्षा बैठक में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पमरे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों की जानकारी दी गई । परफारमेन्स इन्डेक्स तथा एक्सपेंडिचर कंट्रोल में सुधार हेतु दिए दिशा-निर्देश :-  रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने की-परफारमेन्स इन्डेक्स तथा एक्सपेंडिचर कंट्रोल के बारे में चर्चा की ।  इन्फ्रास्ट्रक्चर, मोबिलिटी में सुधार, सेफ्टी परफारमेन्स, मेन पावर प्लानिंग, एक्सपेंडिचर कंट्रोल, सहित कई प्रमुख बिन्दुओं के परफारमेन्स की समीक्षा की ।   सीआरबी महोदय ने अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों तथा चल रही विभिन्न परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए । इन बिन्दूओ पर भी हुई चर्चा :-  कोटा एवं डकनिया तलाब के विकास एवं कार्य योजना के बारे में गहन चर्चा की त

पश्चिम मध्य रेलवे कर रहा 16 प्लांटों से 62 लाख लीटर से अधिक अपशिष्ट पानी का रिसाइकिल

चित्र
जबलपुर में तीनों डब्लूआरपी (वॉटर रिसाइकिल प्लांट), एसटीपी (सिवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट) एवं ईटीपी (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) से रिसाइकिल हो रहा जबलपुर 26 जुलाई : - पश्चिम मध्य रेल जल सरंक्षण से पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पमरे महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रमुख मुख्य अभियन्ता के नेतृत्व में मण्डलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं इंजीनिरिंग विभाग द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में प्रमुख स्टेशनों पर 07 डब्लूआरपी (वॉटर रिसाइकिल प्लांट), 08 एसटीपी (सिवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट) एवं  01 ईटीपी (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) सहित कुल 16 प्लांटों में 62 लाख लीटर से अधिक उपयोग किये गए पानी को पुनः रिसाइकिल कर उपयोग किया जा रहा है। इस प्लांट के रिसाइकल्ड पानी का उपयोग वाशिंग पिट लाइनों पर कोचों की धुलाई और स्टशनों एवं कार्यालयों के बगीचे की बागवानी के लिए किया जा रहा है। ब्लूआरपी (वॉटर रिसाइकिल प्लांट):-  तीनों मण्डलों के जबलपुर, कटनी, सतना एवं इटारसी में 600 केएलडी क्षमता के वॉटर रिसाइकिल प्लांट और भोपाल एवं कोटा में 1000 केएलडी क्षमता के वॉ

ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" ने वर्ष 2022 में अब तक 487 बच्चों को बचाया

चित्र
आरपीएफ, पश्चिम रेलवे का उपक्रम मुंबई :- बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बड़े कदम के रूप में पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जनवरी, 2022 से जुलाई, 2022 तक पिछले सात महीनों में 487 बच्चों को बचाया और उन्हें उनके परिवार से मिलाया। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री प्रकाश बुटानी ने आरपीएफ की सराहना की और कहा कि आरपीएफ इन बच्चों की समस्याओं को समझकर और उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें उनके परिवारों से मिलाने में मदद कर रही है और इस प्रकार पूरे दिल से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रही है। श्री बुटानी ने आरपीएफ और फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सराहना की, जो परामर्शदाताओं के रूप में अपनी सहज समझ और त्वरित कार्रवाई के साथ ऐसे महत्वपूर्ण मामलों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे के भाग के रूप में आरपीएफ रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की सहायता करने में एक आवश्यक भूमिका निभा रहा है तथा यात्रियों को विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की देखभाल और सुरक्षा की जरूरत पड़ने पर मदद और बचाव

सभी एकजुट होकर आत्मनिर्भर व वैभवशाली भारत का निर्माण करें :- द्रोपदी मुर्मु

चित्र
भारत के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के अवसर पर  द्रौपदी मुर्मु का संबोधन नई दिल्ली :- राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत के समस्त नागरिकों की आशा-आकांक्षा और अधिकारों की प्रतीक इस पवित्र संसद से सभी देशवासियों का पूरी विनम्रता से अभिनंदन करती हूँ।आपकी आत्मीयता, आपका विश्वास और आपका सहयोग, मेरे लिए इस नए दायित्व को निभाने में मेरी बहुत बड़ी ताकत होंगे। मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है जब हम अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा।ये भी एक संयोग है कि जब देश अपनी आजादी के 50वें वर्ष का पर्व मना रहा था तभी मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी,और आज आजादी के 75वें वर्ष में मुझे ये नया दायित्व मिला है। ऐसे ऐतिहासिक समय

‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘‘ सप्ताह का हुआ शानदार समापन

चित्र
  पश्चिम मध्य रेल, ने किया स्वतंत्रता सेनानीयों को सम्मानित जबलपुर :-  नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल, कोयला एवं खाद्द राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे एवं केन्द्रीय रेल, वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, तथा केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खाद्द मंत्री  प्रहलाद जोशी ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया। संपूर्ण भारतीय रेलवे में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक मनाए गए ‘ आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के उपरान्त आज अंतिम दिन 23 जुलाई को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में मुख्य समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह से देशभर के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित समापन समारोह को ऑनलाईन जोड़ा गया था। इस समापन समारोह से पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी और प्रमुख विभागाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े़ रहे। मुख्य समापन समारोह में केन्द्रीय रेल, कोयला एवं खाद्य राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल  एवं केन्द्रीय रेल, वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, तथा माननीय केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं ख

भारत मे हीलिंग उपचार को बढ़ावा देना चाहते है अमित वर्मा

चित्र
विदेशों में है इसकी भारी मांग   बिज़नेस हब ऑफ इंडिया करेगा सहयोग मुंबई :- विश्व के अनेक देशों में हीलिंग कर चुके जाने माने एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन कोच अमित वर्मा अब भारत मे हीलिंग के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहते है, और यही वजह है कि विदेशों में अपनी अच्छी प्रेक्टिस को छोड़कर वे देश के लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहते हैं। वे कहते है कि खुशी इस बात की हैं कि इसबार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने भाषण में हीलिंग प्रोसेस का भी जिक्र किया था। पीएम ने कहा था कि 'आज मेडिकल साइंस भी उपचार से साथ-साथ हीलिंग पर भी उतना ही बल देता है और योग/ हीलिंग प्रोसेस उपचार में उपकारक है, मुझे खुशी कि आज योग के इस पहलू पर दुनियाभर के विशेषज्ञ कई तरह से साइंटिफिक रिचर्स कर रहे हैं। आज जब हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे है जहां हमारा मन कई तरह की अनिश्चितताओं से गुजर रहा है, तो ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हीलिंग प्रोसेस क्या है? पिछले 17 सालों से हीलिंग कोच के रूप में जुड़े अमित वर्मा हीलिंग प्रोसेस के बारे में बताते है कि हीलिंग पर अभी तक काफी रिचर्स हो चुकी ह

पश्चिम रेलवे द्वारा 13 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

चित्र
यात्रियों की सुविधा बढ़ाना उद्देश्य मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मौजूदा संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर 13 जोड़ी समर स्पेशल (ग्रीष्‍मकालीन विशेष) ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: 1. ट्रेन संख्या 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 29 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। 2. ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 29 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। 3. ट्रेन संख्या 09

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करो

चित्र
अहिंसा यात्रा प्रचार के लिए सोशल मीडिया प्रचार समिति गठित इंदौर : गौवंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो अभियान को लेकर 18 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले अहिंसा यात्रा के सोशल मीडिया प्रचार के लिए 8 सदस्यों की समिति गठित की गयी है समिति में अलग - अलग क्षेत्र एवं अलग अलग पेशे से आने वाले लोग है पर जज्बा सबका एक गौ माता को राष्ट्रीय पशु बनाना है। यात्रा संयोजक गौ रक्षक एवं पत्रकार विनायक अशोक लुनिया ने बताया की पत्रकार एवं सोशलवर्कर डॉ राजेश फडे (पंढरपुर, सोलापुर), दूरदर्शन एंकर एवं लाइफ कोच श्रीमती नीना जैन (इंदौर), पत्रकार शिव चौरसिया (जबलपुर), जीवन जैन (चाय विक्रेता) (नागदा, उज्जैन), पत्रकार शैलेश दीक्षित (कानपूर), पत्रकार अतुल जैन (बामौर कलां, शिवपुरी), सुश्री सोनल जैन (शारीरिक दिव्यांग) (कोटा), पत्रकार भूपेंद्र परमार (पिंडवारा, सिरोही) सोशल मीडिया टॉप 8 में अपनी भूमिका निभाएंगे।  लुनिया ने सभी सदस्यों को सोशल मीडिया प्रचारक के रूप में नियुक्त करते हुए सभी सदस्यों से यात्रा के प्रचार प्रसार में कुशल सहयोग प्रदान करने की भावना व्यक्त की। लुनिया ने देश भर की जनता एवं गौ भक्तों से अपील की है की

रेल परिसर में कवियों की वाणी ने जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख

चित्र
  पश्चिम मध्य रेल का ‘‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘‘ सप्ताह का तीसरा दिन जबलपुर :- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में तीसरे दिन अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के मार्गदर्शन में और प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर  संजय विश्वास, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमितोज वल्लभ, वरिष्ठ अधिकारीगण, रेलकर्मियों एवं बड़ी संख्या में आमजनता की उपस्थिति में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, संजय विश्वास ने कवियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जन-भागीदारी एवं जन आंदोलन की भावना से कार्य करते हुए अतीत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव को संजोने की हम सभी की जिम्मेदारी है। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस भव्य कार्यक्रम में कवियो

पश्चिम मध्य रेल मना रहा ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन‘ सप्ताह समारोह

चित्र
  काकोरी ट्रेन एक्शन डे नाटक का हुआ शानदार मंचन शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर अर्पित किये श्रद्धा सुमन जबलपुर :- आ जादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे 18 जुलाई से 23 जुलाई तक ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन सप्ताह में विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक  शोभन चौधुरी की अध्यक्षता और प्रमुख विभागध्यक्षों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को आजादी के अलख जगाने वाले 'काकोरी ट्रेन एक्शन डे' नाटक की शानदार प्रस्तुत दी गई। नाटक से पहले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और गोंडवाना साम्राज्य के प्रतापी राजा शंकर शाह एवं उनके सुपुत्र रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पमरे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. के. अलबेला तथा रेल कर्मियों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई। श्रद्धासुमन के उपरांत बड़ी संख्या में एक रैली का आयोजन कर जबलपुर रेलवे स्टेशन भवन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर पहुँचे। उल्लेखनीय है कि पहले दिन मोटर आरपीएफ साइकिल रैली, एलइडी स्क्रीन माउंटिंड ट्रक रैली एवं रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड तथा इवेंट

निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की नियमित सेवा शुरू

चित्र
पश्चिम मध्य रेल के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा में रहेगा ठहराव जबलपुर :-   रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए  दिनांक 19 जुलाई 2022 से निजामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 04044/04043  निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की नियमित सेवा की प्रारम्भ हुई। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन पर भी ठहरेगी। गाड़ी संख्या 04046 निजामुद्दीन से अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.07.2022 से प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सागर 08:28 बजे, दमोह 09:33 बजे, कटनी मुड़वारा 11:00 बजे और 19:30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04043 अम्बिकापुर से निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनाँक 21.07.2022 से प्रत्येक गुरुवार को अम्बिकापुर स्टेशन से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 15:30 बजे, दमोह 17:08 बजे, सागर 18:13 बजे और दूसरे दिन प्रातः 04:35 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। कोच कंपोजीशन - इस गाड़ी में 01 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, 05 वातानुकुलित द्वित

पश्चिम रेलवे ने किया 'आज़ादी की रेल गाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में अग्रगामी कार्यक्रम मुंबई :- आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल और देश के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इन उत्‍सवों के हिस्से के रूप में, भारतीय रेलवे 18 से 23 जुलाई, 2022 तक चुनिंदा 75 स्टेशनों और 27 ट्रेनों के साथ "आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन" के प्रतिष्ठित सप्ताह को मना रहा है। ये विशिष्ट ट्रेनें और स्टेशन महत्वपूर्ण स्थानों और घटनाओं को चिह्नित करते हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से जुड़े हैं। इस क्रम में आगे बढ़ते हुए पश्चिम रेलवे इस प्रतिष्ठित सप्ताह के उत्सवों में बड़े उत्साह के साथ भाग ले रही है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी ने 18 जुलाई, 2022 को रेल भवन में 'आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन' के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया। स्वतंत्रता संग्राम में 75 चिन्हित स्टेशनों/27 ट्रेनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय रेलवे ने 18 जुलाई से 23 जुलाई तक सप्ताह भर चलने वाले समारोहों का आयोजन किया है। इस अवस

नकारात्मक सोच जीवन की सबसे बडी बाधा है :- विश्‍वरत्न सागर सूरीश्वरजी

चित्र
माता पिता और गुरु का सम्मान करने वाला मानव कभी दुखी नही रहता :- तीर्थरत्न सागर मुंबई :-  धर्म के प्रति आस्था आज कम होती जा रही है , व्यर्थ के कार्यो में मन लगता है पर अच्छे कार्यो के प्रति झुकाव कम होता है। जीवन मे नकारात्मक सोच के कारण मानव दुखी रहता तो सकारात्मक सोच जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।उक्त विचार युवा हृदय सम्राट,नवरत्न कृपा प्राप्त परम् पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म. सा.ने व्यक्त किए।  गोरेगांव में रविवारीय जाहिर प्रवचन में आचार्यश्री ने कहा कि संसार में रहने वाले हर मानव से गलती या भूल होती है लेकिन जो गांठ बाधकर कर बैठ जाता है तो उस व्यक्ति के जीवन में दुःख का आगमन होने लगता है जो पतन की और जाता है तो दूसरी तरफ जो व्यक्ति अपनी भूल का प्रायश्चित करता है या क्षमा मांगता है या करता है वही महान बनता है। शिविर में युवा मुनिराज तीर्थरत्न सागर जी म.सा. ने अपनी ओजस्वी वाणी में कहा कि मन मे आ रहे बुरे विचारों के विरुद्ध आपको सर्जिकल स्ट्राइक करनी है,उस द्वंद से लड़ना ओर जो द्वंद से लड़ना सिख लेगा , वही सबको साथ लेकर चलने का भाव रखता है।आज की युवा पीढ़ी आडम्बर क

महाड़ में चातुर्मास में तप और ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है

चित्र
सकल जैन संघ करवा रहा चातुर्मास   महाड़ :- परम पूज्य परोपकार सम्राट गच्छाधिपति आचार्यदेव श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. द्वारा चौमासी चोदस से ही निरंतर ज्ञान की अमीवर्षा प्रवाहित हो रही है। चातुर्मास के नव विधान कहे गए हैं जिनमें सामायिक आवश्यक,पौषध,प्रभु पूजन, स्नात्र पूजा,बह्मचर्य, क्रिया,दान एवं तप क्रमशः कहे गए हैं ।  उपरोक्त बात महाड़ में चातुर्मास हेतू बिराजमान मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी ने कहा ये नव विधान ही नव निधान है।ये नव भूषण ही आभूषण है। आत्मा के श्वंगार है। मुनिश्री की ओजस्वी तार्किक वाणी सुनकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए हैं। प्रतिदिन भक्तामर,गुरु चालीसा पाठ, प्रवचन, प्रतिक्रमण,आरती आदि अनुष्ठान हो रहे हैं । आयंबिल व सामायिक की अखंड लड़ी प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम दिन से ही मुनिश्री की ओजस्वी वाणी सुनकर सभी श्रावक-श्राविका सामायिक के साथ जिनवाणी श्रवण करते दिखाई दे रहे हैं। प्रवचन के पश्चात प्रतिदिन विविध पच्चक्खाण एवं नियम चल रहे हैं। प्रतिदिन का एक दिवसीय नियम श्रद्धालु में उत्साह से लिया जा रहा है।  सकल जैन संघ आयोजित

जो भक्त है, उसकी शरण में की गई भक्ति सार्थक है :- नम्रमुनि

चित्र
गुरु के गुरु बनाने वाले को गुरु कहते हैं पुनडी (कच्छ) :- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आरोग्यधाम में कल्याणकारी कच्छ चातुर्मास में राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि म.सा. की उपस्थिति में विश्वास, भक्ति और समर्पण का उपहार देते हुए गुरु समर्पण कार्यक्रम का समापन किया गया। गुरु तत्व के रहस्य को समझाते हुए परम गुरुदेव ने सेवा के महत्व, समर्पण, शिष्यत्व, मोक्षमार्ग की पूजा, गुरु-शिष्य की खुशी और गुरु तत्व के महत्वता की सहज समझ देकर कार्य करने की प्रेरणा दी। पूज्य श्री परम महासतीजी ने गुरु गुण,गुरु उपकार व  गुरु ऋण की स्वीकृति की भावना व्यक्त की गई।  प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से गुरुपूर्णिमा के विषय पर प्रस्तुत पांच दृष्टिकोणों का पालन न करने के कारण होनेवाली आशातना पर सिंगापुर और यूएसए के गुरु भक्तों ने सुंदर प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए,और हजारों भक्तों को सोचने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर गुरुदेव ने नूतन दीक्षित  विशुदिजी महासतीजी को 24 वें उपवास का पचखान दिया। कार्यक्रम में महासती आराध्याजी, नमस्वीजी महासतीजी, नव दीक्षित शुभम महासतीजी, सुनिष्ठाजी महासतीजी को उपवास के पच

शुद्ध मन से परमात्मा के पास जाएं :- नित्यसेन सूरीश्वरजी

चित्र
योग सार ग्रंथ ’’ और ’’जम्बूकुमार स्वामी शास्त्र ’’ का वाचन शुरू झाबुआ :- मनुष्य के लिये चातुर्मास मे आराधना अत्यंत आवश्यक बतलायी हेै, साथ ही परमात्मा की वाणी को श्रवण करना भी आवश्यक बताया गया हेै । जब तक व्यक्ति योग का उपयोग नही करता वह कितनी भी प्रवृत्ति करे निष्फल होती हेै। जीवन को जीवंत रखने के लिये तथा भ्रमण को समाप्त करने के लिये क्रियाएं करना भी आवश्यक है । वर्तमान मे हमने केवल संसार की प्रवृत्ति को ही आवश्यक मान लिया हैे जबकि निवृत्ति मूलक प्रवृत्ति मोक्ष की और ले जा सकती हे ! ’’योग सार ’’ ग्रंथ हमे संसार के बंधन से केैसे निवृत्ति मिले यह समझाता है । उपरोक्त प्रेरक प्रवचन परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा ने ’’योग सार ग्रंथ ’’ और ’’जम्बूकुमार स्वामी शास्त्र ’’ का वाचन प्रारम्भ करते हुए श्री राजेंद्र सूरी पौषध शाला मे विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर मुनिराज़ निपुणरत्न विजयजी म.सा. ने योग सार ग्रंथ के बारे मे बताया की इस ग्रंथ मे 5 विभाग हेै जिसमे कुल 206 गाथा का वर्णन आता है । उन्होंने प्रथम विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि  परमात्मा का स

पश्चिम रेलवे द्वारा 6 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों के 60 फेरों का किया जायेगा परिचालन

चित्र
त्योहारी सीजन की भीड़ कम करने का प्रयास मुंबई :- गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के 60 फेरे चलाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:- 1) ट्रेन संख्‍या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-तोकुर साप्ताहिक स्‍पेशल [6 फेरे] ट्रेन नंबर 09001 मुंबई सेंट्रल-तोकुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे तोकुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अगस्त, 2022 से 6 सितंबर, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 तोकुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक बुधवार को तोकुर से 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अगस्त, 2022 से 7 सितंबर, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड

भगवान की माने वह सच्चा भक्त :- यशोवर्म सूरीश्वरजी

चित्र
रविवार को मीरारोड में 'सुखी जीवन के टिप्स' पर जाहिर प्रवचन मीरारोड :- एक सच्चा भक्त वह है जो भगवान की मानता हैं,और उन्होंने बताएं मार्ग का आचरण करता हैं।यह जरूरी नहीं है कि उनकी पूजा करनेवाला सच्चा भक्त हो।उपरोक्त विचार हृदयस्पर्शी प्रवचनकार, जैनाचार्य श्री विजय यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा.ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री शांति नगर जैन संघ,मीरारोड में चातुर्मास हेतू बिराजमान आचार्य श्री ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि जो लोग भगवान के पास जाते हैं या भगवान की पूजा करते हैं वे सभी सच्चे भक्त हैं। ईश्वर के पास साधन और चमत्कार से जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन जैसे ही अर्थ पूरा होता है, वह पूरा हो जाता है। सच्चा भक्त वही होता है जिसे भगवान अपना मानते हैं। रविवार को "सुखी जीवन के टिप्स" पर जाहिर प्रवचन का आयोजन किया गया है जिसमे जैन-अजैन सभी आ सकते हैं। मंगलवार से 24वें तीर्थंकर तप की शुरुआत होगी। अनेक वर्षों बाद गुरुदेव का चातुर्मास होने से संघ में जबरदस्त उत्साह है।ज्ञात हो यहां स्थित श्री आदिनाथ भगवान के मंदिर की प्रतिष्ठा यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा.ने करवा

गुरु सीढ़ी जैसे होते हैं शिष्य को ऊंचाई पर पहुंचा देते हैं :- मुनि रजतचंद्र विजयजी

चित्र
महामांगलिक व गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न दीपक जैन महाड़ :- गुरु हमे अंधकारमय जीवन से प्रकाश की ओर ले जाते है। गुरु एक दिये की तरह होते है जो शिष्यों के जीवन को रोशन कर देते है। किसी भी सफलता को पाने के लिए जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है। गुरु हर प्रकार के विषयो से संबंधी सही मार्गदर्शन देते है ओर जीवन के अलग अलग पड़ावों में मुश्किलों से लड़ना सीखाते है। उपरोक्त विचार मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक,परोपकार सम्राट,गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्यरत्न प्रखर प्रवचनकार परम पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.ने श्री महाड़ सकल जैन संघ द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव व महामंगलकारी प्रथम महामांगलिक कार्यक्रम मे व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि चन्द्र से भी निर्मल एवं सूर्य से तेजस्वी होते हैं गुरु।नसीबवालो को गुरु का सानिध्य मिलता हैं।गुरु सीढ़ी के समान होते हैं शिष्य को ऊंचाई पर पहुंचा देते हैं। उन्होंने अपने गुरु ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.को याद किया व जीवन मे उनसे मिले मार्गदर्शन के बारे में बताया। मुनिश्री मंगलचंद्र विजयजी ने नवकार मंत्र एवं 24 भगवान का नाम श्रवण

चिदानंद सूरीश्वरजी का ठाणे तीर्थ में भव्य प्रवेश

चित्र
साधु व धर्म का समागम मतलब चातुर्मास ठाणे :- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,शासन प्रभावक पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती तत्वचिंतक,प्रखर वक्ता,परम पूज्य आचार्य श्री विजय चिदानंद सूरीश्वरजी म.सा तथा सेवाभावी श्री लक्ष्मीचंद्र विजयजी म.सा. का चातुर्मास प्रवेश महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भव्य रूप से संपन्न हुआ।इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराई। श्री आदिनाथ भगवान व श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के सानिध्य में तथा श्री ऋषभदेवजी महाराज जैन धर्म टेंपल एंड ज्ञाति ट्रस्ट व श्री राजस्थान श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में गुरुदेव का भव्यतिभव्य प्रवेश 6 जुलाई को विशाल जनमेदनी की उपस्थिति में शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ।।गुरुदेव के साथ उत्साहधनी मुनिराज श्री श्रुतानन्द विजयजी म.सा., ज्ञानाभिलाषी प.पू. मुनिराज श्री विद्यानन्द विजयजी म.सा.के अलावा चातुर्मास में रत्नत्रयी की उपासना करानेवाले श्रमणी भगवंत,पंजाब केसरी प.पू. आचार्यदेव श्रीमद् विजय वल्लभसू

क्या तैयार है हम,जरा विचार करें

चित्र
  प्रेम प्रसादी  जप तप आराधना का शंखनाद प्रेरणा :- श्री गुरू प्रेम के आजीवन चरणोपासक प.पू. आ. श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा. चा तुर्मास के शुभारंभ के साथ साथ तप, जप, आराधना का शंखनाद भी स्वाभाविक रूप से हो जाता है । कहा जाता है कि एक जैन श्रावक के लिए अगर वर्ष के 12 माह में से चातुर्मास के 4 माह बिना सार्थकता के निकाल दे तो शेष 8 माह शून्य सम हैं । परंतु यह भी सत्य है कि प्रत्येक जीव की योग्यता, क्षमता अलग अलग है । हर श्रावक तपस्या नही कर पाता, हर श्रावक जिनवाणी सुनने का सौभाग्य नही पा सकता परंतु क्या इसी में चातुर्मास समाया है विचार करे। अगर हम तप नही कर पा रहे तो क्या हम उन्नोदरी जैसा तप भी नही कर सकते अथवा द्रव्य सीमा का निर्धारण नही कर सकते ? अगर हम जिनवाणी नही सुन पा रहे तो क्या कुछ समय गुरु भगवंतों के सानिध्य में स्वाध्याय करने का भाव रख रहे है ? अगर हम अठ्म तप, मासक्षमण नही कर पा रहे तो क्या हम क्रोध, मान, माया, लोभ को त्यागने का मासक्षमण करने का साहस भी नही कर पा रहे ? अगर हमने वर्ष भर रात्रि भोजन एवं अभक्ष्य का सेवन करते है तो क्या इन चार माह में सूर्यास्त पूर्व भ

गुरु के प्रति समर्पण और भक्ति-भक्त और शिष्य

चित्र
  प्रेम प्रसादी  - प्रेरणा : श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C) म.सा. पू जा करे, जो गुरु में श्रद्धा रखे, वह भक्त है। शिष्य-जो गुरु के चरणों समर्पित हो, उनका आज्ञानुवर्ती बने, उनका अनुगामी बने। भक्त गुरु के प्रति समर्पित नहीं होता, शिष्य गुरु के प्रति समर्पित होता है । भक्त श्रद्धालु होता है और शिष्य समर्पित होता है। अगर विश्लेषण किया जाए तो भक्त और शिष्य दोनों अलग-अलग हैं। भक्त विभक्त हो सकता है।किन्तु शिष्य कभी गुरु से दूर नहीं होता शिष्य, शिशु की तरह गुरु चरणों का सेवक बन जाता है, जैसे एक मां अपने बच्चे को रखती है शिष्य भी वैसे ही रहता है । गुरु के पास जाते हुए अपनी बुद्धि, अपना अहम छोड़ कर जाओगे तो ही योग्य शिष्य बन पाओगे । इंद्रभूति गौतम ने जब तक अपनी बुद्धि का मद किया, वह गौतम बना रहा इंद्रभूति ही बना रहा; जब भगवान महावीर के समवशरण में आया, उसने अपनी बुद्धि भगवान के चरणों में समर्पित कर दी; वह इंद्रभूति गौतम से गौतम गणधर बन गये । कहा जाता है कि गुरु चन्देसु निम्मलयरा' अर्थात चन्द्र से भी निर्मल एवं सूर्य से भी तेजस्वी होते ह

मदुरै में तेरापंथ स्थापना दिवस कार्यक्रम

चित्र
भक्ति संध्या का आयोजन मदुरै :- स्थानीय तेरापंथ भवन में गुरु पूर्णिमा के दिन तेरापंथ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सामूहिक पक्खी प्रतिक्रमण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। हिराली जैन ने मंगलाचरण किया। उसके पश्चात सामूहिक धम्म जागरण रखी गयी जिसमे सभी ने भिक्षु स्वामी की भक्ति संध्या में मधुर प्रस्तुति दी।यह जानकारी तेरापंथ महिला मंडल की सचिव मंत्री दीपिका फुलफगर ने दी।