आसिफ शेख की नियुक्ति


भायंदर-मीरा भायंदर महानगरपालिका में पिछले बीस सालों से नगरसेवक डॉ आसिफ शेख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जलगांव शहर का निरीक्षक बनाया गया हैं. यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने रांकपा सुप्रीमों शरद पवार व विधि मंडल नेता अजितदादा पवार की शिफारिश पर की हैं. वे मीरा-भायंदर में कई पदों पर काम कर चुके हैं और इसके पहले वसई,विरार,धूलिया आदि क्षेत्रों में पार्टी के निरीक्षक रह चुके हैं. पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र राज्य मिनिमम वेज एडवायजरी बोर्ड का चेयरमैन बनाया था जो राज्यमंत्री पद का दर्जा था. शेख ने कहा की पार्टी ने उन्हें जो जवाबदारी दी हैं उसपर वे खरे उतरेंगे और जलगांव जिला में संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप