भायंदर दिगंबर जैन मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
दीपक आर जैन /भायंदर
श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट के तत्वाधान में नूतन स्वर्णमयी वेदी प्रतिष्ठा एवं जिनबिम्ब महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार 15 जनवरी से भव्य कार्यक्रम की शुरुवात हुई. कार्यक्रम को लेकर समाज मैं जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं. भायंदर(पश्चिम) के संतोक टाकीज ग्राउंड में महोत्सव का समापन 17 जनवरी को होगा.
ट्रस्ट के प्रमुख किरीटभाई शाह व उपप्रमुख सुभाषचन्द्र शाह से मिली जानकारी के अनुसार परम पूज्य आचार्य श्री १०८ बहुबलीसागरजी म.सा. की शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गुरुमाँ परम पूज्य माताजी 105 धर्मेश्वरी माताजी की प्रेरणा और आशीर्वाद से नूतन मनोहर स्वर्ण जड़ित वेदी का कार्य पूर्ण होने के करीब हैं. इस नूतन वेदी में मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान,श्री 1008 शांतिनाथ भगवान सह नविन परम पूज्य आचार्य श्री 108 पुष्पदंतसागरजी म.सा. के शिष्य परम पूज्य श्री 108 प्रमुखसागरजी म.सा. के विशेष सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य पंडित अजितभाई की अंबाला में प्रतिष्ठा करवायी थी. 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान(पाषाण),1008 श्री महावीरस्वामी भगवान,1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान(पंचधातु),1008 श्री वासुपूज्य भगवान,1008 श्री चोवीस तीर्थंकर भगवान के जिनबिंबो की वेदी प्रतिष्ठा के तहत 15 जनवरी को विविध कार्यक्रम हुए.
महोत्सव के तहत 16 जनवरी को जाप अनुष्ठान,अभिषेक शांतिधारा,नित्य नियम पूजा,याग मंडल विधान,मंदिर में 108 कलश वेदी शुद्धि व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ १७ जनवरी को उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा सुबह 09 बजे भव्य शोभा यात्रा,10 बजे प्रतिष्ठा,11 बजे नवग्रह हवन सम्पन्न होगा. सौधर्म इंद्रा बनने का लाभ प्रशांतकुमार शाह परिवार ने लिया हैं. स्वागताध्यक्ष बाबूलाल सोमचन्द शाह हैं. प्रतिष्ठाचार्य पंडित अजितभाई ग्वालियरवाले हैं. महोत्सव में बल ब्रह्मचारी पंकज भैया,बल ब्रह्मचारी संजय गोपालकर भी उपस्थित रहेंगे. मंच संचालन पंडित सतीशभाई शास्त्री दिल्लीवाले करेंगे. भक्ति की धूम सावनभाई कोटावाले मचाएंगे.
ट्रस्ट के किरीट शाह,सुभाष शाह,जयेश शाह,भारत मेहता,योगेश दोशी,शैलेश मेहता,धर्मेश दोशी,किर्ती मेहता,हितेश शाह व किरण शाह हैं. महोत्सव के निवेदक व आयोजक श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट एवं सकल दिगंबर जैन समाज,श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला,श्री णमोकार महिला मंडल व श्री आदिनाथ महिला मंडल हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें