कैंसर जाँच व चिकित्सा शिविर संपन्न



भायंदर-सेटलाइट सर्विस वीक (H2H)के तहत लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3 के मार्गदर्शन मैं  लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स,लायंस क्लब ऑफ़ भायंदर,जय रूद्र कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और सेकैंसर जांच व  भव्य चिकित्सा शिविर के अलावा जरूरतमंदों को ट्राईसाइकिल,व्हीलचेयर प्रदान की गयी. कार्यक्रम के संयोजक लायन राधेश्याम मौर्य व लायन जगराम मौर्या थे.
भायंदर(पश्चिम) स्थित जे. पी .ठाकुर मार्ग पर हुए कैंप का उद्घाटन स्थानीय नगरसेविका झीनत कुरैशी व रउफ कुरैशी ने किया. . शिविर में कैंसर जांच के अलावा ईसीजी,दातों की जाँच,आखों की जांच,मधुमेह आदि में 350  से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया.  रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया.मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3 के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पाटोदिया व अतिथि विषेश,अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हांइस्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष विजय कानेकर थे . इस अवसर पर  लायन नरपतसिंघ राजपूत,राधेश् सिंघानिया,लायन अशोक अग्रवाल,लायन रवि.जैन,लायन कमलेश शाह,लायन डॉ प्रवीण गिरी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विरार स्थित वॉइस फॉर संजीवनी आश्रम को अनाजदान किया गया.जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची विरजे,शैला पंचाल,स्नेहल सोंडकर,मनीष,बाला पिल्लई आगि ने मेहनत की.कार्यक्रम का संचालनं युथ फोरम के दीपक आर जैन ने व्यक्त किया.

फोटो कैप्शन-मेडिकल कैंप मे उपस्थित लायन सुनील पाटोदिया,लायन राधेश्याम मौर्य,निर्मला माखीजा,दीपक आर जैन व अन्य.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम