प्रसन्न सागरजी का चातुर्मास कुलचारम में

चार महीने तेलंगाना में अध्यात्म की गंगा बहेगी

स्वाती जैन 


कुलचारम (हैदराबाद) :-
कठोर तपस्या और साधना के लिए प्रचलित संत श्री प्रसन्न सागरजी म.सा.आदि 19 साधु साध्वियों का चातुर्मास तेलंगाना राज्य के कुलचारम शहर में हो रहा है।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर जैन समाज मे उत्साह का वातावरण हैं।

श्री आगापुरा दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में हो रहे चातुर्मास के बारे में समिति के कार्यकारिणी सदस्य महावीर चांदवाड जी ने बताया कि तेलंगाना की धरा पर पहली बार यह गुरुदेव का पहला चातुर्मास हैं, और इसे ऐतिहासिक बनाने हेतु सभु प्रयत्नशील हैं।चांदवाड ने बताया कि आचार्य श्री का भव्य प्रवेश 13 जुलाई तथा 21 जुलाई को चातुर्मास कलश की स्थापना होगी।संघ ने निवेदन किया है कि बाहर से आनेवाले गुरु भक्त आने की सूचना दे।

अधिक जानकारी के लिए सुमेर पाण्डया, 9849002772 अथवा राजेश पहाड़े से 9849000414 पर संपर्क कर सकते  हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी