विशाल चिकित्सा शिविर व निशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन

लायंस क्लब ऑफ़ वसई का कार्यक्रम   


मुंबई :-
द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के मार्गदर्शन में लायंस क्लब ऑफ़ वसई ,मानव सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विशाल चिकित्सा शिविर व निशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन शिविर का जनसेवा हॉस्पिटल के साथ आयोजन किया गया हैं। 

शिविर के संयोजक डॉ अनिरुद्ध चौहान व नरेश दत्तू ने  कि शनिवार 1 जनवरी को शिविर का आयोजन साई मंदिर,खिरवली,विरार (ईस्ट) में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया गया हैं। शिविर में जरूरतमंद व्यक्तियों के मोतिया बिंदु ऑपरेशन द वसई ब्लाइंड रिलीफ ऑय हॉस्पिटल की और से किये जायेंगे। शिविर में आंखों की जांच,जनरल चेकअप,ईसीजी,फ्री एनजियोप्लास्ट आदि सुविधाएँ हैं। दवाइयां श्री कपूरलाल टी मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट,अंधेरी की तरफ से दी जाएगी।बिना मास्क के किसी को भी केम्प में आने नहीं दिया जाएगा।     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप