कुछ ट्रेनों को अस्थायी तौर पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रायोगिक आधार पर छह माह की अवधि के लिए कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किये गये हैं।
मुंबई :- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी द्वारा कुछ ट्रेनों को छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है: -
· 7 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को जबकि 4 जनवरी 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को शामगढ़ स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
· ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस को तत्कल प्रभाव से शामगढ़ में ठहराव प्रदान किया गया है।
· 1 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 14802/14801 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को दलौदा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
· 2 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस को जबकि 3 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19330 उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस को जावद रोड स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
· 4 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस को जबकि 3 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19330 उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस को पिपलिया स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
· 3 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19327/19328 रतलाम-उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस को मल्हारगढ़ स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
· 4 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09801/09802 नागदा-कोटा-नागदा एक्सप्रेस को गरोठ स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें