रोटरी क्लब ने भक्तिवेदांत अस्पताल को दी कई अत्याधुनिक मशीनें

गरीब मरीजों के सस्ते ईलाज में उपयोगी- रो.तेजवानी

विनोद मिश्र 


मीरारोड :- 
रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई नॉर्थ एण्ड की तरफ से भक्ति वेदंता अस्पताल, मीरारोड में जरूरतमंद मरीजों के लिए करीब ७५ लाख की लागत की लेप्रोस्कोपिक कैमरा सिस्टम, गस्त्रोस्कोपिक तथा कोलोनोस्कोप सिस्टम , एक्सरे सिस्टम, स्वर्गीय रो. किशोरीलाल झुनझुनवाला के परिवार के सहयोग से दान में दिया है । जिसका उद्घाटन हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह ११.३० बजे रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ .राजेंद्र अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के  वर्तमान अध्यक्ष रो. राज तेजवानी,भावी अध्यक्ष रो.लीला जया, ट्रस्ट के चेयरमैन रो.डॉ. जुगल अग्रवाल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो.मोहन अग्रवाल, रो.संजय केडिया,पूर्व सचिव अरुण बगरिया, रो.निरंजन झुनझुनवाला, प्रोजेक्ट सहयोगी रो.अनूप कुमार चन्दराना, भक्तिवेदांत अस्पताल के डॉ. विमल शाह, डॉ.वेंकट रमन, डॉ. गिरीश राठौड़, झुनझुनवाला परिवार के सदस्य आदि मान्यवर उपस्थित थे।

जरूरतमंद व ईलाज में उपयोगी अत्याधुनिक मशीनों के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भक्तिवेदांत हॉस्पिटल गरीबों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उनके इस कार्य को देखते हुए रोटरी क्लब ने पिछले वर्ष यहाँ डायलेसिस सेंटर भी बनाया था। अध्यक्ष रो.राज तेजवानी ने कहा कि अस्पताल को जो अत्याधुनिक मशीन दी है ।उससे यहां ईलाज के लिए आने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगी ,उन्हें सस्ते व रियायती दरों पर ईलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही हम भक्तिवेदांत अस्पताल के साथ मिलकर पालघर जिले को मोतियाबिंद मुक्त करने की मुहिम पर भी कार्य कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम