पश्चिम रेलवे उमरगाम और महेसाणा के बीच चलायेगी स्‍पेशल ट्रेन

बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित


मुंबई :-
यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा उमरगाम और महेसाणा के बीच वाया गांधीनगर केपिटल एक दैनिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन विशेष किराये पर पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन होगी। इसके अलावा, बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को परिचालन के मौजूदा दिनों, ठहराव, संरचना और पश्चिम रेलवे के कुछ मध्यवर्ती स्टेशनों पर संशोधित समय के साथ विस्‍तारित किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

 ट्रेन संख्या 09471/09472 उमरगाम-महेसाणा स्पेशल ट्रेन [दैनिक] (26 फेरे)

ट्रेन संख्या 09471 उमरगाम-महेसाणा विशेष प्रतिदिन उमरगाम से 05:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:40 बजे महेसाणा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09472 महेसाणा-उमरगाम स्पेशल प्रतिदिन महेसाणा से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01:30 बजे उमरगाम पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें 4 से 16 जनवरी 2022 तक चलेंगी।


यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद और गांधीनगर केपिटल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन का विस्तार (24 फेरे)

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल के फेरों को विस्‍तारित कर दिया गया है तथा अब यह ट्रेन 8 जनवरी से 26 मार्च, 2022 तक चलेगी। कुछ मध्यवर्ती स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव के समय को संशोधित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के फेरों को विस्‍तारित कर दिया गया है तथा अब यह 7 जनवरी से 25 मार्च 2022 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09471 एवं 09472 तथा ट्रेन संख्या 02133 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 22 दिसम्‍बर, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम