उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छेवकी सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

निरस्त हुई ट्रेनें



मुंबई :-
उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छेवकी सेक्शन के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नैनी स्टेशन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी।


पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त ट्रेनें:

1. 5 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल

2. 7 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल .

3. 3 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल .

4. 5 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप