दिव्यांगों के विकास में कमी नहीं आने देंगे :- ज्योत्सना हसनालले

 युथ फोरम व मीरा भायंदर मनपा का कार्यक्रम


भायंदर :-
विश्व विकलांगता दिवस (समान अवसर दिवस) के तहत मीरा भायंदर महानगर पालिका व युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम),समग्र शिक्षा समावेशित शिक्षण ने संयुक्त तत्वावधान में  अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले 10 वी व 12वीं के दिव्यांग छात्रों को सम्मानित किया।

भायंदर (वेस्ट) स्थित नगरभवन को विश्व विकलांगता दिवस (समान अवसर दिवस) पर आयोजित  कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर ज्योत्सना हसनाले  ने  की।मुख्य अतिथि मनपा आयुक्त डॉ. दिलीप ढोले थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर व आयुक्त ने कहा कि दिव्यांग छात्रों और बच्चों के विकास में प्रशासन कोई कमी नही आने देगा।उन्होंने बताया कि हाल ही में मनपा ने दिव्यांग लोगों को ई-रिक्शा उपलब्ध करवाए साथ ही आर्थिक सहायता भी दी गई हैं।सारी योजनाओं को भी लागू किया जाएगा।

कार्यक्रम के आतिथि विशेष अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, अजीत मुठे उपायुक्त शिक्षा, कविता बोरकर सहायक आयुक्त (शिक्षा) अनिल कुऱ्हाडे उपायुक्त (शिक्षा) ,जैन जागृति सेंटर के उपाध्यक्ष प्रकाश शाह थे। कार्यक्रम के सहयोगी भाविक भवानीशंकर गाड़ोदिया, निर्मला माखीजा,संजीव चौहान,करन अग्रवाल थे।


इस कार्यक्रम में मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र के विद्यालयों में महाविद्यालय में 10वीं से 12वीं तक अच्छे अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विश्व विकलांग दिवस (समान अवसर दिवस) के तहत कुल 38 छात्रों को प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र, बैज और बैग देकर सम्मानित किया गया।फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने कहा समारोह का आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया गया था।विद्द्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी भरत सोनारे,समग्र शिक्षा अभियान की जयश्री भोईर,जयश्री कुऱ्हाडे,अनिता गाड़ोदिया, वर्षा आर्या, राखी परमार,राहुल यादव,शेरोन सलढाना,चंद्रकांत ढोले,रवि टुन्ना,सूंदर कोनार आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर इंफीगो आय केअर की सहयोग से निशुल्क आंखों की जांच की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम