राज्य की 28 महिला डॉक्टरों को मेडिक्विन एक्सीलेंस पुरस्कार
राज्यपाल ने किया सम्मानित
मुंबई :- उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राज्य के विभिन्न जिलों की 28 महिला डॉक्टरों को रविवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में 'मेडीक्वीन एक्सलन्स' पुरस्कार देकर सन्मानित किया।महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु कार्यरत मेडीक्वीन संस्था की और से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
राज्यपाल ने इस अवसर पर डॉ. ज्योती सूळ (लातूर), डॉ. जया जाणे (शिरपूर), डॉ. मिनाक्षी देसाई (मुंबई), डॉ. स्मिता घुले (पुणे), डॉ. कोमल मेश्राम (वर्धा), डॉ. अमिता कुकडे (कल्याण), डॉ. रेवती राणे (अकलूज), डॉ. अपर्णा देवईकर (चंद्रपूर), डॉ. रितू लोखंडे (पुणे), डॉ.अर्चना पवार (ठाणे), डॉ.जयश्री पाटील (कोल्हापूर), डॉ.ज्योती माटे (पुणे), डॉ. प्रेमा चौधरी (नागपूर), डॉ. उज्ज्वला बर्दापूरकर (भिवंडी),
कार्यक्रम में मेडीक्वीन की संस्थापिका डॉ प्रेरणा बेरी - कालेकर,गोवर्धन इको विलेज महिला सक्षमीकरण कार्यक्रम की प्रमुख डॉ संध्या सुब्रमण्यन व मेडीक्वीन की सचिव डॉ प्राजक्ता शाह उपस्थित थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें