मारवाड़ की गाड़ियों का समय बदलने की मांग


राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ महाप्रबंधक से मिला


मुंबई :-
राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल से मुलाकात की जिसमे राजस्थान सहित मुंबई की रेल समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।

पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्यालय में हुई बैठक के बारे में अध्यक्ष विमल रांका व उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढा ने बताया कि संस्था ने राणकपुर एक्सप्रेस, सूर्यनगरी, सहित सभी गाड़िया जो आबूरोड से मारवाड़  जंक्शन रात के समय पहुंचती हैं उसके समय में  परिवर्तन हो, फालना में एक्सीलेटर शीघ्र लगाया जाएं , मुंबई के लोअर परेल ब्रिज के कार्य को तेजी से पूरा किया जाएं, साथ ही , अंधेरी प्लेटफार्म को  जोड़ने हेतु,बाहर से आने वाली  गाड़ियों की टिकट को लोकल ट्रेन में भी मान्यता देने बाबत, अतरिक्त कोच को आगे  का नंबर  देने बाबत  पर विस्तार से चर्चा की।

संस्था का 42 वां अधिवेशन  जो जनवरी में होगा उसके लिए मुख्यअंतिथि के लिए निवेदन किया जिसे उन्होंने स्वीकृति दी। ज्ञात हो राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ पिछले 42 वर्षो से रेल समस्याओं को लेकर कार्यरत है।राजस्थान को मीटर गेज से ब्राडगेज में परिवर्तन कराने के लिए लंबा संघर्ष किया था।


उनकी मांगों के सम्बंध में महाप्रबंधक कंसल ने एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर गौर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में भारी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए दिन-प्रतिदिन के आधार पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाते हैं और भारी मांग वाली ट्रेनों में कोचों की संख्या में अस्थायी वृद्धि भी की जाती है। साथ ही, त्योहारी सीजन और छुट्टियों की अवधि के दौरान परिचालन व्यवहार्यता के आधार पर समय-समय पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। महाप्रबंधक ने आगे बताया कि यात्री संघ द्वारा दिए गए कुछ सुझाव रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित नीति दिशानिर्देशों द्वारा शासित होते हैं और इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमोदन की आवश्यकता होगी। प्रतिनिधि महाप्रबंधक के साथ बातचीत से प्रसन्न एवं संतुष्ट थे और उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका, उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढा के साथ महासचिव सुकन परमार, सचिव कांति कितावत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मांडोत व सदस्य सुरेंद्र राठौड़ एव मफत जैन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम