वक्त बदला है, तरीके भी बदलिए, तभी व्यापार बचेगा - राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर

 हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का समय 

विशेष संवाददाता

मुंबई। राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सूरीश्वर महाराज ने कहा है कि वर्तमान माहौल में व्यापार और व्यापारी दोनों बरबाद हो रहे हैं। सरकार का सारा ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकने की तरफ है। हालत गंभीर है और समय सावधान होने का है। ऐसे में  व्यापार को बचाने के लिए अर्थशास्त्रियोंसीएवित्त विशेषज्ञनिवेशकवित्तीय सलाहकारबैंकरफाइनेंसर आदि सभी मिलकर व्यापार को बचाने की राह तलाशनी चाहिए। क्योंकि व्यापार बचेगातो ही समाज व देश  बचेगा। राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार से लंबी बातचीत में राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर ने ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा है कि बदले हुए माहौल में अब जो भी पुराने एवं परंपरागत तरीकों से व्यापार करेगाउसका विकास रूक जाएगा।अब नए तरीकों को अपनाने की जरूरत है।

कोरोना संकटकाल में आज जब व्यापार और व्यापारी सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं, ऐसे में चंद्रानन सागर मानते हैं कि बदले हुए वक्त में पुराने और परंपरागत तरीकों से जीवन आगे नहीं बढ़ेगा। यह विकास के नए रास्ते तलाशने का वक्त है। वर्तमान हालात एवं भविष्य की संभावनाओं पर राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर से हुई इस विशेष बातचीत में उन्होंने कहा है कि देश के हर व्यक्ति में असंभव को भी संभव करने की अनंत संभावनाएं नीहित है।  धार्मिक व सामाजिक परंपराओं का पालन करते हुए नए जमाने मेंनए जीवन केनए रास्तों सेनए विकास केनए विकल्प तलाशने के लिए विख्यात राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर ने इस विशेष बातचीत में कहा कि फिलहाल जो आर्थिक संकट चल रहा हैउसे सुधारने में योगदान करने के लिए प्रोफेशनल्स को भी अपना योगदान देना चाहिए। वे नए हालात के हिसाब से नई प्लानिंग करके नए तरीके से व्यापार को आगे बढ़ाने में बेहतर योगदान दे सकते है। ताकि व्यापार चलेगातो समाज चलेगादेश चलेगा और जीवन चलेगा।  

कोरोना संक्रमण के इस खतरनाक दौर को अब तक का सबसे मुश्किल दौर बताते हुए चंद्रानन सागर ने कहा है कि यब बदलाव का वक्त है। इसलिए अपने व्यापार करने के तरीकों को बदलना होगा।  संकट के इस दौर में जो हिम्मत हार गयावह जीवन से हार जाएगा। इसलिए यह हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का समय है।  भविष्य पर चिंता जाहिर करते हुए नई सोच और नए विचारवाले के प्रभावशाली संत चंद्रानन सागर ने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर में जबपूरी दुनिया एक अनचाहे संकट के दौर से गुजर रही हैहर व्यक्ति दुखी है। ऐसे में धर्म, नीति, नियम और आध्यात्म के मार्ग पर चलते हुए नए सिरे से नई जिंदगी शुरू करके ही इस मुश्किल दौर से निकला जा सकता है। आज हमारे सारे परंपरागत धंधे बंद हैलेकिन विदेशी कंपनियों के धंधे लॉकडाउन में भी तेजी से चल रहे हैं। इसलिए कोई नई राह तलाशे बिना विकास नहीं होगा। क्योंकि व्यापार चलेगातो ही समाज बचेगा। उन्होंने कहा कि हम देश की बेहतरी और समृद्धि के लिए जो कुछ भी कर सकते हैउसे करने के लिए तैयार है। लेकिन यह सब व्यापार बचेगा तभी संभव होगा। कोरोना  महासंकट नए आर्थिक विकास के रास्तों सी संभावनाएं लेकर आया है। यह पहले जैसा वक्त नहीं है। वक्त बदला है। सो, अपने तरीके भी बदलिए, तभी व्यापार बचेगा और समाज फिर से विकसित होगा।  वरना, समाज को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम