आरपीएफ जवान ने विरार स्टेशन पर एक महिला यात्री की बचाई जान

यामिनीकांत मिश्रा ने बचाई जान


मुंबई :-
पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्‍तैद रहते हैं। ऑपरेशन "जीवन रक्षा" के अंतर्गत आरपीएफ जवानों ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर यात्रियों की जान बचाई है। इस दिशा में एक और उदाहरण प्रस्‍तुत  करते हुए, हेड कांस्टेबल  यामिनी कांत मिश्रा ने विरार स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बचाने के लिए मुस्तैदी और सूझबूझ का परिचय दिया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई उपनगरीय खंड पर व्‍यस्‍ततम समय के दौरान 12 जनवरी, 2023 को लगभग 08.07 बजे, 27 वर्षीय नेहा अंकेश नाम की एक महिला यात्री विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2  से चलती लोकल ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थी। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह फिसल गई और नीचे गिर गई। हेड कॉन्स्टेबल मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे चलती ट्रेन से दूर खींच लिया तथा उसे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के स्‍थान में गिरने से बचा लिया। सुश्री अंकेश को बचाने के बाद हेड कांस्‍टेबल  मिश्रा ने उन्हें एक बेंच पर बैठाया और उनकी पीठ पर मामूली चोट के लिए ईएमआर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। महिला यात्री ने आभार व्‍यक्‍त करते हुए अपनी जान बचाने के लिए हेड कांस्टेबल मिश्रा के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम