आदिनाथ जिनालय प्रतिष्ठा व तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन सिद्धेश्वर का महोत्सव 8 फरवरी से
विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से धर्म व शिक्षा का संगम
सांचोर :- वीरायतन परिवार,द्वारा सांचौर से 6 किलोमीटर दूर प्राकृतिक वातावरण के बीच नर्मदा मुख्य नहर के पास स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन, सिद्धेश्वर, सांचौर के परिसर में नवनिर्मित आदिनाथ जिनालय का प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विद्यालय की दूसरी विंग के उद्घाटन के अवसर पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया हैं।
वीरायतन परिवार सांचोर के अनुसार 8 से 10 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।यह महोत्सव परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री राजशेखर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा व मरुधर रत्न परम पूज्य आचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा के अलावा वीरायतन परिवार के उपाध्याय श्री यशाजी महाराज, डॉ. साध्वी चेतनाजी, साध्वी संघमित्राजी आदि श्रमण-क्षमणीवृंद की उपस्थिति में संपन्न होगा।
कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी को सुबह 9 बजे गुरु भगवंतों का मंगल प्रवेश,9 फरवरी को रथयात्रा व 10 फरवरी को प्रतिष्ठा व इमारत की दृतिय विंग का लोकार्पण समारोह होगा महोत्सव के मुख्य अतिथि जालोर के जिला कलेक्टर निशांत जैन,भारत सरकार के वरिष्ठ स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ महावीर गोलेच्छा, भंसाली पोलीमर्स लिमिटेड के एमडी बाबुलाल एम भसाली तथा विशेष अतिथि में पंचमहल स्टील लिमिटेड के सीएमडी अशोक मल्होत्रा,रेफेक्स ग्रुप के अनिल टी. जैन कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के मनीष मुणोत,एम.टी.सी. गुप के मनोज मेहता हैं।
आदिनाथ जिनालय के लाभार्थी परिवार हस्तीमल जी जावतराज जी जीतमल जी बोहरा परिवार, फर्म: केरिया मेटल्स (सांचौर - मुंबई) तथा विद्यालय की दूसरी विंग के लाभार्थी परिवार कटारिया संघवी मिश्रीमलजी नथमलजी परिवार, (नैनावा / अहमदाबाद) फर्म रत्नमणि मेटल एंड ट्यूब लिमिटेड हैं। स्कूल के सहयोग में संस्थापक स्व. मनोहरमलजी फूलचंदजी बोथरा (कानूगो), हॉल के लाभार्थी तेजराजजी गोलेछा, बैंगलोर, रत्न स्तंभ के लाभार्थी प्रकाशमलजी छगनलालजी कानूंगो (बोरा), सांचौर मिश्रीमलजी नथमलजी संघवी, नेनावा नगर संघवी मिश्रीमलजी भगाजी भंसाली हाड़ेचा नगर संघवी पानीदेवी मोहनलालजी मुथा सोनवाडिया, चेन्नई स्वर्ण स्तंभ के लाभार्थी संघवी वंशराज कुशलराजजी भंसाली गढ़शिवाना, संघवी अशोककुमारजी मानमलजी भंसाली, गढ़शिवाना, भंवरलालजी छाजेड़, बाड़मेर, मालाजी जानूजी श्रीश्रीश्रीमाल, सांचौर अशोकजी कटारिया,नाशिक, मदनलालजी मेहता, मुंबई ,कमरों के लाभार्थी में रमकुदेवी रघुनाथमलजी, बछराजजी घेवरचंदजी, सांचौर, धवलचंदजी छगनमलजी घमंडीरामजी कानूंगो (बोथरा), सांचौर श्रीमती बदामीदेवी सरेमलजी कोठारी, भीनमाल,रजत स्तंभ के लाभार्थी श्रीमती चौथीदेवी मिश्रीमलजी सांचौर, तनसुखराजजी डागा एवं शान्तिदेवी, बीकानेर,श्रीमती जीवादेवी सरेमलजी चंदन, नरेशकुमारजी, सांचौर, सुंदरजी एम. शाह, कच्छ, दिलीप कुमार भीमराजजी मेहता, साचौर,रिखबचंदजी जैन, दिल्ली मफतलालजी छोगालालजी शेठ , सांचौर,सोहनराजजी सिंघवी, कलकत्ता का समावेश है।
अशोक एम. कटारिया चेयरमैन' स्कूल प्रोजेक्ट , टी. आर. डागा सचिब ,आर. सी. संघवी सह सचिव, कमलेश एम. कानूगो चैयरमेन,प्रकाश सी. कानूगो उपाध्यक्ष वीरायतन सांचोर, केवलचंद बोहरा सचिव व समस्त कार्यकारिणी वीरायतन परिवार, सांचोर ने लोगों से महोत्सव में उपस्थित रहने की अपील की है।इसके संस्थापक स्व.मनोहरमलजी फूलचंदजी कानूगो (बोथरा) हैं।
विद्द्यालय की जानकारी :- अंग्रेजी माध्यम से वीरायतन परिवार द्वारा संचालित यह विद्यालय 2017 से स्थापित है तथा कक्षा प्रथम से नवम तक 320 जरूरतमंद बालक अध्ययनरत है। सेकंडरी कक्षा के लिए भी शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। सांचौर के आस पास के पालड़ी, सिद्धेश्वर, धमाणा आदि गांवों में अंग्रेजी माध्यम का कोई विद्यालय नहीं होने से यह विद्यालय काफी उपयोगी साबित हुआ है और लगनशील शैक्षणिक स्टाफ के कारण अध्ययनरत बालकों को अपना सुंदर भविष्य बनाने का माध्यम बन रहा है। यह भी प्रसन्नता की बात है कि इसी विद्यालय परिसर में नवनिर्मित श्री आदिनाथ भगवान का नयनाभिराम जिनालय भी बालकों के धार्मिक संस्कारों में अभिवृद्धि करेगा।
महोत्सव स्थल मुख्य नहर केनाल के पास, सिद्धेश्वर साचीर- 343041, जालोर (राज.) है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें