अग्रवाल सेवा समिति भायंदर का 42वां वार्षिकोत्सव 29 जनवरी को

सांस्कृतिक सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन


भायंदर :-
शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था अग्रवाल सेवा समिति, भायंदर के 42वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने बताया कि वार्षिकोत्सव आगामी रविवार,29 जनवरी को भायंदर(वेस्ट) के पपैया ग्राउंड में शाम 5 बजे से मनाया जाएगा।अग्रकुल प्रवर्तक, अहिंसा एवं समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेनजी को वंदन के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियों का सुन्दर एवं सजीव चित्रण किया जायेगा।समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी शरद गोयनका करेंगे।मुख्य अतिथि उद्धोगपति रामप्रकाश बुबना विशेष अतिथि मनोहरलाल सिंघानिया तथा नारायण पोद्दार, सीए विष्णू अग्रवाल प्रमुख अतिथि होंगे।इस अवसर पर रवि ओम त्रिशुली ग्रुप , टी - सीरीज फेम, नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत विशेष कार्यक्रम होगा।वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों का सम्मान  महाप्रसाद आदि कार्यक्रम होंगे।

समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, सचिव गिरधारीलाल सेकसरिया, कोषाध्यक्ष भीकमचन्द अग्रवाल,  उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता,विजय फतेहपुरिया, जयप्रकाश गुप्ता, भूतपूर्व अध्यक्ष राजकुमार मोदी,सहसचिव पवनकुमार केडिया,निलेश धरणीधरका,सह कोषाध्यक्ष सुभाष बजाज जनसंपर्क अधिकारी रानी अग्रवाल,विवाह समिति कैलाशचंद्र केजड़ीवाल,भवन निर्माण डॉ. राजीव अग्रवाल,राधेश आर. सिंघानिया,प्याऊ समिति नवलकिशोर सेकसरिया, सुचना एवं प्रौद्योगिक सीए मनोज खेमका,सुचना एवं प्रौद्योगिक संदीप ध्यावाला,चिकित्सा समिति डॉ. सुशील अग्रवाल,शिक्षा समिति सीए हरीश अग्रवाल,शिक्षा समिति अर्जुन सरावगी,पिकनिक सुशील खेतान,नामांकन गिरीश अग्रवाल तथा महिला समिती में अध्यक्ष मुन्नीदेवी अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधा गोयनका, सचिव अनिता गाड़ोदिया, नामांकन चंदा अग्रवाल का समावेश है।

टॉपर्स विद्यार्थीयों के पुरस्कार के प्रायोजक अभिषेक सुभाष बजाज,वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के प्रायोजक जयप्रकाश गुप्ता (समाजसेवी),प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों के पुरस्कार के प्रायोजक रामप्रकाश बूबना (Chairman Sharda Cropchem Ltd.) हैं। 42 वें वार्षिकोत्सव में महाप्रसाद के कूपन कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम स्थल पर सदस्यता क्रमांक,  देकर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम