प्रकाश बुटानी पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का कार्य देखेंगे

विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया हैं 

मुंबई :- पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रकाश बुटानी ने 1 मई, 2022 से रेलवे बोर्ड द्वारा प्रत्यायोजित पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां ग्रहण कर ली हैं तथा अब वे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

 प्रकाश बुटानी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME) 1985 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इससे पहले आपने मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, डीजल कंपोनेंट वर्क्स / पटियाला और रेल कोच फैक्ट्री / कपूरथला में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

 आरडीएसओ/लखनऊ में अपनी पोस्टिंग के दौरान वे रेलवे सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी मिशन के तहत वेसाइड डिटेक्शन सिस्टम के विकास के लिए आईआईटी कानपुर के साथ संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं में शामिल थे। श्री बुटानी ने दक्षिण रेलवे के त्रिवेंद्रम में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में काम किया है और वे मध्य रेलवे में मुख्य सुरक्षा अधिकारी और बाद में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (परियोजना) के पदों पर भी रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम