बेसहारों का सहारा बनी युवादल संस्था

सातलखेड़ी निवासी को ईलाज हेतु पंहुचाया कोटा


रामगंजमण्डी। 
शहर की  समाजसेवी संस्था युवादल हर जरूरतमंद व बेसहाराओं का सहारा बन सेवा में अग्रणी रहकर अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है।इसलिए निरन्तर सेवा में तत्पर युवादल का नाम हर एक की जुबां पर रहता है।

इसी श्रंखला को जारी रखते हुए संस्था ने सातलखेड़ी निवासी हेमराज बैरवा जो जयपुर के एक रेस्टोरेंट में साफ सफाई का काम करता था 12 मई को उसके अचानक सिर में खून का थक्का जम जाने के कारण  शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया और लकवे की शिकायत के कारण हुआ।यह सुनकर सातलखेड़ी से धर्मवीर बैरवा जयपुर गया जहां आठ रोज रहकर पिता का ईलाज भी करवाया और आराम पड़ने व पैसे खत्म हो जाने पर सातलखेड़ी लेकर आ गया।जब तीन चार दिन बाद हालत वापस बिगड़ी व बोलना और आंखे खोलना बन्द कर दिया साथ ही पुत्र के पास ईलाज के लिए पैसे नहीं बचने के बाद उसने सातलखेड़ी में ही इधर उधर सहयोग के लिए पूछा तो उन्होंने युवादल सचिव राजकुमार पारख का नाम व मोबाईल नम्बर बताया।जिसके बाद धर्मवीर ने पारख को कॉल किया जिस पर पारख ने पिता पुत्र को तुरंत रामगंजमण्डी अस्पताल बुलाया जहां स्थानीय डॉक्टरों से परामर्श लेकर न्यूरो से सम्बंधित बीमारी होने के कारण कोटा जाने के लिए विधायक कोष से एम्बुलेंस के 18 सौ रुपए की रसीद कटाई और समय के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे के लिए ड्राइवर को पाबन्द किया क्योंकि बीमारी को कम समय ही होने के कारण ईलाज की पूरी पूरी उम्मीद को देखते यह व्यवस्था की गई और 32 सौ रुपए सहयोग राशि नकद भी दी गई साथ ही कोटा ईलाज की व्यवस्था की गई एवं आवश्यकता अनुसार और भी जावेगी।

युवादल की लगातार इस तरह बेसहाराओं का सहारा बनकर की जाने वाली जन सेवा पर सभी ने आभार जताया है। 

अभिषेक जैन लुहाडीया / रामगंजमडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम