कुलचंद्र सूरीश्वरजी के जन्मदिन पर भायंदर में चिकित्सा शिबीर का आयोजन

कॉस्मिक एनर्जी व हीलिंग पर विशेष जानकारी 

🔷सुभाष पांडेय / भायंदर


भायंदर :- 
यूथ सोशल वेल्फेयर असोसिएशन ( यूथ फोरम) की और से परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के जन्मदिन पर भायंदर में निशुल्क नेत्र जांच व मोतिया बिंदु ऑपरेशन चिकित्सा शिबीर का आयोजन किया गया हैं। 

यह शिविर  5 मई 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। भायंदर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड मुख्य मार्ग पर व्याप्त, महाराणा प्रताप रोड के ठीक सामने ' संगीता कॉम्लेक्स ' में ' निःशुल्क चिकित्सा शिबीर 'के प्रायोजक नोबेल फाउंडेशन के संस्थापक विजय पारीख हैं। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल व गेलेक्सी हॉस्पिटल सेवाएं देंगे।नाथ हीलिंग के संस्थापक व एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन कोच अमित वर्मा से कॉस्मिक एनर्जी व हीलिंग पर विशेष जानकारी ले सकते हैं।  

 निःशुल्क चिकित्सा शिबीर के संयोजक फोरम के अध्यक्ष दीपक रमेश जैन व राकेश अग्रवाल हैं। इस शिबीर में  निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिंदु का ऑपरेशन ' विशेष रूप से शामिल है। साथ ही ' जनरल फिजिशियन ' उपस्थित लोगों का डायबिटीज , ब्लडप्रेशर आदि की भी जांच करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम