नसीबवालो को मिलती हैं माता पिता की सेवा :- जीतरक्षित सूरीश्वरजी

युथ फोरम का कार्यक्रम


भायंदर :-
जीवन मे अच्छा बुरा जो भी होता हैं अच्छे के लिए होता हैं।इसलिए किसी चीज का अफसोस मत करना।जीवन को सकारात्मकता से भर दो,जीवन अनमोल लगेगा।

उपरोक्त विचार आचार्य सम पन्यास प्रवर श्री चंद्रशेखर विजयजी के शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री जीतरक्षित सूरीश्वरजी म.सा.ने व्यक्त किए।गुरुदेव युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) आयोजित 'मातृ पितृ वंदना' कार्यक्रम में व्यक्त किए।वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहानी के माध्यम से समझाया।भायंदर(वेस्ट) के जीसीएस बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने की।मुख्य अतिथि मीरा भायंदर रांकपा अध्यक्ष अरुण कदम थे।दोनो अतिथियों ने फोरम द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।बबिता थानजी परिहार के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में फोरम की और से हसमुख परिहार को सम्मानित किया गया।


फोरम के  अध्यक्ष दीपक जैन ने डॉ उदय मोदी द्वारा निर्मित होनेवाले माँ बापनु मंदिर इमारत को मनपा से शीघ्र अनुमति दिलाने की मांग की।श्रवण टिफिन सेवा के डॉ मोदी ने कहा कि वृद्धाश्रम भारत की संस्कृति नहीँ हैं।संगीतकार दिलीप पुनमिया,अंजलि जैन,शैलेश शाह ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शानदार संचालन अक्षता जैन ने किया।आभार सीए अंकुश गुप्ता ने व्यक्त किया।इस अवसर पर वसंत माने,रवि टुन्ना,दीपाली मिश्रा, अनमोल अवधवाल,नाथ हीलिंग के अमित वर्मा,राकेश अग्रवाल,कमलेश शाह,अनिता गाड़ोदिया,शोभना मंत्री,वीणा जैन आस्था मित्तल,हर्षद शाह,उषा कनोजिया, खुशबू श्रेया सूंदर कोनार आदि उपस्थित थे।

मीडिया पार्टनर उज्ज्वल भारत समाचार, शताब्दी गौरव,मुंबई दृष्टि, सूरजप्रकाश थे।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही यादगार प्रोग्राम रहा सबका खूब प्यार मिला विशेष दीपकजी बम्बोली का धन्यवाद करता हु की उन्होंने मुझे मौका दिया।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम