कुलचंद्र सूरीश्वरजी के घुटनों की सर्जरी 24 मई को

हरियाणा - पंजाब - चंडीगढ़ - हिमाचल और जम्मू कश्मीर में अद्भुत शासन प्रभावना


अहमदाबाद :-
श्री गुरूप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. आदि श्रमण वृंद का दिल्ली से 8 फ़रवरी को विहार प्रारंभ हुआ जो प्रायः 3 माह में 4 राज्यों के अनेक शहरों - गाँवों- नगरों की स्पर्शना करते हुए अनेक तीर्थों की यात्रा करते हुए पुन: पूज्यश्री का पावन पदार्पण दिल्ली में हुआ है।

ऐसे तो पूज्यश्री का विहार जयपुर से शिवपुरी की और था परंतु पूज्य श्री को पिछले कई दिनो से पैर में थोडी सी दिक़्क़त आ रही थी ।MRI आदि रिपोर्ट करने के बाद पता चला कि घुटने के टिश्यू में और लिगामेंट में थोडी सी दिक़्क़त है।  डाक्टरों की टीम से चर्चा करने के बाद यह तय हुआ कि इसके उपचार के लिये ओर्थोस्कोपी (छोटा सा आपरेशन) होगा।

पूज्यश्री अभी पीतमपुरा - गुजरात अपार्टमेंट - कल्याण पार्श्वनाथ जिनालय में विराजमान है।

 संभावना है कि 23 मई को पूज्यश्री को (MAX  अस्पताल- शालिमार बाग, दिल्ली में) एडमिट किया जायेगा और 24 मई को पूज्यश्री कीं सर्जरी होने की संभावना है।तत्पश्चात् 1 जून के आसपास पूज्यश्री का शिवपुरी की तरफ विहार यात्रा का प्रारंभ होगा। 

 शिवपुरी में पूज्यश्री का भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश 2 जुलाई को होगा। चातुर्मास प्रवेश में सभी गुरूभक्तो को ज़रूर ज़रूर पधारना हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम