भायंदर के वरिष्ठ-पत्रकार राजेन्द्र कांबले का निधन
तीन दशक से थे पत्रकारिता में सक्रिय
सुभाष पांडेय
भायंदर ':- मीरा-भायंदर महानगरपालिका वार्ताहर संघ के संस्थापक / अध्यक्ष एवं मराठी दैनिक ' सामना ' के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार, ' कानोसा ' के स्तंभ लेखक राजेन्द्र रामचंद्र कांबले का मीरा रोड़ के ' वोकार्ड अस्पताल ' में इलाज़ के दौरान ' अकास्मिक निधन ' हो गया है।
गौरतलब है कि, पिछले ' तीन दशकों से पत्रकारिता ' क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कांबले के निधन से ' मीरा-भायंदर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। ' राजेन्द्र कांबले ने राजनीतिक विश्लेषणात्मक ' कानोसा ' नाम की किताब लिखी थी। पत्रकारों के लिए हमेशा संघर्ष करनेवाले राजेन्द्र कांबले ' राजपत्रित पत्रकार ' भी रहे हैं। वे मुम्बई मंत्रालय, नागपुर अधिवेशन एवं ' स्पेशल रिपोर्ट ' कवरेज किया करते थे। मुम्बई से प्रकाशित होनेवाले मराठी दैनिक ' सामना ' , वृतमानस, मुम्बई संध्या में भी पत्रकारिता कर चुके हैं। भायंदर से प्रकाशित होनेवाली हिंदी साप्ताहिक समाचार-पत्र ' भायंदर-भूमि ', समाचार पत्र से पत्रकारिता की शुरुवात की थी।
उन्होंने मराठी साप्ताहिक शिलेदार, नवनगर, आजचा रक्षक, जनहितासाठी लेखनी समाचार-पत्र में भी शुरुवाती दौर में खूब लिखे। उनका छोटा भाई जितेंद्र कांबले मीरा-भायंदर महानगरपालिका मुख्यालय के विज्ञापन-विभाग में जनसंपर्क विभाग में कार्यरत है। एक भाई मुलुंड में रहते हैं। उनके परिवार में तीन बहने , माता, पत्नी तथा उनका बेटा रोहन है। राजेन्द्र कांबले मूलतः महाराष्ट्र के जिला सांगली के, मिरज तहसील के मेहसाल गांव के मूल निवासी थे। राजेन्द्र कांबले वर्तमान में भायंदर ( पश्चिम ) स्थित जी-1, गोवर्धन अपार्टमेंट , ठाकुर गली के निवासी हैं।
बता दें कि, वरिष्ठ-पत्रकार राजेन्द्र कांबले के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, सभागृह नेता प्रशांत दलवी, पूर्व नगरसेवक राजू वेतोस्कर, मनपा के संगठक विभाग प्रमुख राज घरत, यूथ फोरम की निर्मला माखीजा सहित हेमा पाटील, राजसत्ता के संपादक वसंत माने,राजेश सिंह, विनय दुबे, चंद्रकांत दुबे, मयूर ठाकुर, भरत मिश्रा, इम्तियाज़ शेख, मैनुद्दीन सैय्यद, प्रमोद देठे आदि पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित थे।यूथ फोरम के अध्यक्ष व पत्रकार दीपक जैन ने कांबले के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि उनकी दबंग लेखनी के लिए याद किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें