मुंबई सेंट्रल में यूनिफाइड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (यूसीसीसी) की कार्यप्रणाली की समीक्षा की
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं सीईओ ने किया दौरा
मुंबई :- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ वी.के. त्रिपाठी ने 1 मई, 2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मुंबई सेंट्रल में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (यूसीसीसी) का दौरा किया। उनके साथ अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेलवे; प्रकाश बुटानी, महाप्रबंधक (प्रभारी), पश्चिम रेलवे, विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुंबई सेंट्रल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक और पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वी के त्रिपाठी ने एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का गहन निरीक्षण किया और इसकी उन्नत तकनीक की सराहना की। उन्होंने कमांड सेंटर के कामकाज की भी सराहना की जो डेटा संग्रह को सुगम एवं डेटा निगरानी को सक्षम बनाता है जिससे रियल टाइम बेसिस पर निर्णय लेने तथा संरक्षा और संसाधन अनुकूलन में सुधार करने में मदद मिलती है। इसके बाद श्री त्रिपाठी ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे तेज गति से प्रगति कर रही है और राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने अपने संपूर्ण नेटवर्क पर 80% विद्युतीकरण कर दिया है और जल्द ही 100% विद्युतीकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रेल ने पिछले वित्तीय वर्ष में नई लाइन, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण, विद्युती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें