स्व डॉ. राजेंद्र पाल जैन का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है

 जैन को श्रद्धांजलि


नई दिल्ली :-
टाइम्स समूह के पूर्व उपाध्यक्ष पुनीत जैन के पिताजी स्व. डॉ. राजेंद्र पाल जैन का 91 वर्ष की आयु मे निधन हो गया। उनकी स्मृति में एक वैराग्य सभा में उनसे जुड़े कुछ प्रेरणादायक प्रसंगों द्वारा उन्हें याद किया गया। धर्म संवाद, भजनों और विचारों के माध्यम से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वराज जैन (टाइम्स) ने इस वैराग्य सभा का संचालन करते हुए अपने कुछ संस्मरण साझा किए और बताया कि किस प्रकार हर कार्य के प्रति उनकी रुचि, लगन और प्रतिबद्धता उनके सहयोगियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी। वे सब एक साथ परिवार की तरह हर काम बड़ी आसानी से करते थे और हर मुश्किल घड़ी में भी वे सभी को सहारा देते थे । उनके परिवार की ओर से  अशोक जैन,ईशा और अर्चा जैन ने उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा किए कि वे सबके सुख दुख का ख्याल रखते थे और बड़ी सरलता से बच्चों और युवाओं में घुल मिल जाते थे। 

समस्त जैन समाज और पंजाब केसरी समूह की और से श्रद्धांजलि देते हुए स्वदेश भूषण जैन ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगियों, साथियों, संबंधियों में सबके मददगार, हितैषी के रूप में पहचान बनाते हुए, अर्थपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाई। प्राकृत, संस्कृत और जैन दर्शन के विद्वान डॉ. वीरसागर जैन ने मृत्यु के विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसी पवित्र आत्मा तो मोक्षगामी होती है, और सर्व कल्याणकारी जीवन व्यतीत करने के बाद उनकी मृत्यु शोक का नहीं बल्कि संतोष का विषय है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके यशस्वी परिवार में उनके दो भाई स्व.यशपाल जैन और स्व.वीरेन्द्र प्रभाकर पद्मश्री सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं। अखिल भारतवर्षीय  दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल ने कहा कि उनके जीवन की सरलता, सादगी और अनुशासन अनुकरणीय है। आदिनाथ चैनल के निदेशक पवन जैन गोधा ने उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस वैराग्य सभा में साहू अखिलेश जैन, प्रबंध न्यासी, भारतीय ज्ञानपीठ, सतीश चंद्र जैन (एससीजे), न्यासी, कुंद कुंद न्यास, अनिल जैन , नेपाल, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद, सीए आदीश कु जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद, रवि जैन, भगवान महावीर मेमोरियल समिति, जिनेन्द्र नरपतिया, मंत्री, खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर समेत अनेक  विद्वान और गणमान्य व्यक्ति अपनी श्रद्धांजलि देने उपस्थित रहे। प्रसिद्ध जैन भजनाकार प्रदीप जैन ने अपने भावपूर्ण भजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी। 

 प्रेषक – स्वराज जैन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम