मोहनखेड़ा तीर्थ पर नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर का आयोजन

2 जून को होगा शिविर का समापन 


मोहनखेडा तीर्थ  :-
पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा, आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म सा की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री तत्वलता श्रीजी म. सा आदि ठाणा 5 की निश्रा में श्री जयंतसेन म्युजियम मोहनखेडा तीर्थ पर  श्री राज राजेन्द्र तीर्थ दर्शन ट्रस्ट मंडल द्वारा नौ दिवसीय नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर का आयोजन रखा गया है ।जिसके लाभार्थी गुरूभक्त परिवार है।                

 25 मई को शुरू हुई शिविर  का समापन 2जून को होगा।      शिविर में 11से 25 वर्ष की उम्र की 126 कन्याओं ने भाग लिया। इस शिविर में उन्हें गुरुवंदन, चैत्यवंदन, प्रतिक्रमण का विधि-विधानपूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है । साथ ही साधु - साध्वी भगवंतों, गुरूजन व माता -पिता को नित्य वन्दन करने की प्रक्रिया के साथ अपने जीवन में ह्रदयंगम करने की प्रेरणा दी जा रही है । साध्वीजी की निश्रा में उन्हें धार्मिक क्रियाओं के अलावा सामाजिक एंव व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है । ट्रस्ट मंडल द्वारा शिविरार्थियों को सर्व सुविधा उपलब्ध कराई गई।  

यह जानकारी श्रीसंघ व परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम