प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को किया संबोधित

 कल्याण और सुशासन को समर्पण के आठ साल 


मुंबई :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए गए 'गरीब कल्याण सम्मेलन' से राष्ट्र को संबोधित किया। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर इस जन कार्यक्रम का आयोजन राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालय और देश भर के कृषि विज्ञान केंद्रों पर किया गया। इस महत्‍वपूर्ण अवसर का आयोजन जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लाभार्थियों से राष्ट्रव्यापी संवाद करके न केवल इसके प्रभाव को देखने, बल्कि सरकार के इन कल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर बनाने हेतु चर्चा करने के लिए भी किया गया, ताकि सम्‍मानपूर्वक जीवन प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्र को और आगे सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए तैयार किया जा सके।

भारत सरकार के रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम बंगाल से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समारोह का टेलीकास्‍ट/ब्रॉडकास्‍ट पश्चिम रेलवे के अंतर्गत 184 स्‍थानों पर किया गया। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर बनी फिल्मों का प्रसारण विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों, कारखानों आदि पर किया गया। रेलवे स्टेशनों और कार्यस्थलों पर माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर भी प्रसारित किया गया।

साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रखा गया कि ट्रेन संबंधी जनउद्घोषणा बाधित न हो। पश्चिम रेलवे पर इस कार्यक्रम का प्रसारण 341 टीवी स्क्रीनों पर किया गया, जिसे 1,05,598 दर्शकों ने देखा तथा 184 स्थानों पर इसका सीधा ब्रॉडकास्‍ट किया गया, जिसे 1.67 लाख श्रोताओं ने सुना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम