भायंदर का सेंट विंसेंट हाईस्कूल स्काउट एन्ड गाइड में सम्मानित
राज्यपाल कोश्यारी ने किया सम्मान
स्काउट गाइड में बेमिसाल हैं स्कूल
स्काउट गाइड की एक्टिविटी में बेमिसाल हैं सेंट विंसेंट हाईस्कूल।पिछले चार सालों में युथ फोरम,आरपीएफ व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर स्कूल की स्काउट एंड गाइड यूनिट के साथ भायंदर स्टेशन पर अनेक सामाजिक व पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उपक्रम संयुक्त रूप से किये हैं।यूनिट के साथ मिलकर आरपीएफ बेरेक में 100 पेड़ लगाए थे।प्लास्टिक के खिलाफ भी यूनिट बहुत अच्छा अभियान चलाता है।इसके अलावा होली जलाने के लिए लोगो को सूखे लकड़े का उपयोग करने हेतु मुहिम चलता हैं।यूनिट और सभी टीम को बहुत बहुत बधाई।
दीपक जैन,
(अध्यक्ष :- युथ फोरम )
भायंदर :- शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट विंसेंट हाईस्कूल स्काउट एन्ड गाइड में महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा पुरूस्कृत किया गया हैं।पहलीबार शहर की शिक्षण संस्था को राज्यपाल ने सम्मानित किया हैं।
दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कल्पना चावला यूनिट महाराष्ट्र एसोसिएशन के नाम से कार्यरत यूनिट को सामाजिक,पर्यावरण व विविध उपक्रमों के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने खेल व युवा मामलों के मंत्री सुनील छत्रपाल केदार,राज्यमंत्री अदिति तटकरे की उपस्थिति में लष्मी मजूमदार अवार्ड (गाइड सेक्शन) 2019-20 के लिए प्रदान किया।पुरस्कार राज्यपाल से स्कूल की संचालिका ममता मोराईस,ईशा कमलेश जैन,दिया बोरिसागर,टिया शाह ने स्वीकार किया।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड के नुखय राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के के खंडेलवाल उपस्थित थे।कार्यक्रम स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर किशोरी शिरकर के मार्गदर्शन में हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें