102 वर्षीय श्रावक छत्राणी ने किये दिनेशमुनि जी के दर्शन

अधिकतर समय सामायिक में रहते है


नवसारी :
- पिछले दिनों श्रमणसंघीय सलाहकार  दिनेशमुनिजी , डॉ . द्वीपेन्द्र मुनिजी एवं डॉ पुष्पेन्द्र मुनिजी विहार करते हुए खडसूपा नवसारी ( गुजरात ) स्थित भगवान महावीर विश्व कल्याण ट्रस्ट, पांजरापोल पहुँचे । वहाँ 102 वर्षीय विलक्षण श्रावक पूणमचंद काकलचंद छत्राणी गुरुदेव के दर्शनाथ उपस्थित हुए। 

गुजराती स्थानकवासी जैन परम्परा के श्रावक छत्राणी ने श्रद्धाभाव से मुनिवृंद की वंदना की । अधिकांश समय सामायिक में रहने वाले श्रमणतुल्य श्रावक  छत्राणी जैन समाज के प्रथम सुदीर्घ आयु वाले तपस्वी है जो कि वर्षों से उपवास  एकासन का वर्षीतप कर रहे हैं । 13 वर्ष की बाल्यावस्था में ही उन्होंने प्रतिक्रमण कंठस्थ कर लिया था । वे प्रतिदिन उभयकाल प्रतिक्रमण, हर पक्खी को अष्टप्रहरी पौषध और दीपावली पर छट्ठम् तप की आराधना करते हैं । वे नंगे पाँव रहते , अहर्निश मुँहपत्ती बांधे रखते हैं और वर्ष में दो बार लोच करते हैं । 

मूलतः धानेरा निवासी छत्राणी को गुजराती स्थानकवासी सम्प्रदाय के नागचंदजी महाराज का विशेष सान्निध्य मिला । इसके अलावा उन्होंने उपाध्याय पुष्कर मुनिजी का आशीर्वाद भी पाया और उपाध्याय  कन्हैयालालजी महाराज ' कमल ' के दो चातुर्मास धानेरा में हुए तो भरपूरा लाभ लिया । उनकी संयमित , धर्ममय और शाकाहारी जीवनशैली उनकी दीर्घायु का राज है । ऐसे दृढ़धर्मी प्रियधर्मी श्रावक पर सकल जैन समाज को नाज है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी