नवदिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र तप का आयोजन

14 अगस्त को होगी पूर्णाहुति


बोरीवली (मुंबई) :-
श्री आदिनाथ भगवान श्री वासुपुज्य स्वामी, श्री सीमंधर स्वामी के सानिध्य में अदभुत,अविस्मरणीय और भव्यातिभव्य नव दिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र तप आयेजन की शुरुआत 6 अगस्त से होगी।इसका समापन 14 अगस्त को होगा।

श्री सौभाग्यवर्धक चिकुवाड़ी श्वेतांबर जैन संघ, बोरीवली (वेस्ट) के तत्वावधान में तप 6 अगस्त से चारित्र वचन, सिद्धपुरुष, वर्तमान गच्छधिपति पूज्य आचार्य श्री नरदेव सागर सूरीश्वरजी म.सा.,शासन प्रभावक आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से आचार्य श्री दिव्येशचंद्र सागरजी म.सा.  साध्वीजी श्री मातृहृदया पूर्णप्रज्ञा श्रीजी म.सा.की निश्रा व  मुनिराज श्री तत्वेशचंद्र सागरजी म.सा.की प्रेरणा से अदभुत अविस्मरणीय और भव्यातिभव्य नव दिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र तप प्रारंभ हुआ है।

तत्वेशचंद्र सागरजी ने बताया कि 11 अगस्त रविवार को सुबह 9.30 बजे सवा लाख पुष्पों का अनुष्ठान नूतन आराधना भवन चीकुवाड़ी में रखा गया हैं।दैनिक सामूहिक क्रिया गुरु भगवंतों द्वारा करवाई जा रही हैं।सभी तपस्वियों को सम्मानित किया जाएगा।ज्ञात हो इस तप में 9 दिन आयंबिल या एकासना करना होता है।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का माहौल हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम