सादड़ी में पर्व पर्युषण की आराधना

31 अगस्त से 7 सितंबर तक विविध आयोजन


सादड़ी :-
श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में  सादडी (राणकपुर) में आठ दिवसीय महापर्व पर्युषण की आराधना का आयोजन किया गया है।

सेठ धर्मचंद दयाचंद जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ व चातुर्मास 2024 के समस्त लाभार्थी परिवार के तत्वावधान में जापप्रेमी , सरल स्वभावी पंन्यास प्रवर श्री प्रशांतशेखर विजयजी म.सा. तथा पूज्य साध्वीजी श्री तत्वदर्शिता श्रीजी म.सा. आदि श्रमण-श्रमणी भगवंत की निश्रा में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व आराधना महाउत्सव भादरवा वद 13, शनिवार 31-08-2024 से भादरवा सुद 4, शनिवार 07-09-2024 तक आयोजित किया गया है।पर्युषण महापर्व की नित्य आराधना में भाईयो का प्रतिक्रमण सुबह 05.30,चैत्यपरिपाटी रोज़ विविध जिनालयो का दर्शन वाजते-गाजते सुबह 06:30 बजे,अष्टाह्निका प्रवचन सुबह 09.00 बजे, बहनों के लिए रोज 3 से 4 बजे विविध प्रतियोगिता, देवसीय प्रतिक्रमण रोज़ शाम 07:00 बजे, संगीतमय नित्य संध्याभक्ति: रात्रि 08.30 बजे होगी।प्रथम दिन  शनिवार 31 अगस्त दोपहर 03.00 बजे 14 स्वप्न पजल गेम रविवार 01 सितंबर दोपहर 03.00 बजे सांसारिक नाते छोडो और प्रभु वीर से नाता जोडो,तृतीय दिवस सुबह 10:30 बजे  कल्पसूत्र का चडावा, 5 ज्ञानपूजा व अष्ठप्रकारी पूजा के चडावे दोप. 03.00 बजे मंदिर विधि Quiz,चतुर्थ दिन कल्पघर-कल्पसूत्र वांचन,पंचम दिन प्रभु श्री महावीर जन्म वांचन व पिता श्री सिद्धार्थ महाराजा , माता श्री त्रिशला माता प्रियंवदा दासी का दोपहर 01.00 बजे भव्य स्टेज प्रोग्राम,छठे दिन सुबह 09:00 बजे गणधरवाद,सातवे दिन सुबह 10:30 बजे  बारसासूत्र के चडावे, 5 ज्ञानपूजा व अष्ठप्रकारी पूजा के चडावे होंगे।

शनिवार 07 सितंबर को संवत्सरी प्रतिक्रमण दोपहर को 03.00 बजे व उसके पूर्व बारसासूत्र वांचन होगा तथा प्रतिक्रमण में परस्पर क्षमापना होगी।सभी सादड़ी निवासी पर्व पर्युषण की आराधना करने सादड़ी पधारे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम