चौमासा दौरान सिद्धि तप की आराधना

मुनि भुवनहर्ष विजयजी की प्रेरणा से भव्य आयोजन


अहमदाबाद :-
श्री महिमाप्रभाविजय ज्ञान मंदिर ट्रस्ट,श्री विश्ववत्सल्य जैन संघ शांतिवन, पालडी के तत्वावधान में इस वर्ष मुनि श्री भुवनहर्ष विजयजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास हो रहा है।चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह का माहौल है।

गुरुभगवंतों का चातुर्मास प्रवेश 2 जुलाई को होगा।इसे यादगार बनाने अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे,जिसके तहत मुनिराज की प्रेरणा से 17 जुलाई (उत्तर पारणा) से प्रारंभ व 31 अगस्त को इसका समापन होगा।मुनिराज ने कहा कि सिद्धितप यानी मोक्ष की और जाने की सिढ़ी हैं।प्रभु,गुरु के आशीर्वाद व खुद के संकल्प से यह संभव है।संघ ने कहा है कि अति शीघ्र अपना नाम लिखावें।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप