प्रमाण सागरजी की निश्रा में भावना योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
आप सीखेंगे तन स्वस्थ, मन मस्त व आत्मा को प्रशस्त रखने के तरीके
भोपाल (मध्यप्रदेश) :- प्रखर प्रवचनकार मुनि श्री 108 प्रमाण सागरजी महाराज,मुनि श्री संधान सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में भावना योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया है।
भोपाल स्थित विद्यासागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अवधपुरी, 7 से 12 जून तक आयोजित शिविर पूर्णतः निशुल्क है व आवास एवं भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।संस्था ने बताया कि शिविर में शामिल होने के लिए आवश्यक पात्रता में भावना योग के प्रति पूर्ण समर्पण और उत्साह, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की इच्छा,नियमित भावना योग अभ्यासकर्ता, पूर्व में भावना योग शिविर (ऑनलाइन/ऑफलाइन) आयोजित किया हो,प्रतिदिन 5 घंटे प्रशिक्षण हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम होगी।संस्था के अनुसार यह प्रशिक्षण आपको जीवन में समाज के लिए एक सशक्त परिवर्तनकर्ता बना सकता है।रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 हैं। संस्था ने बताया कि फॉर्म की प्रविष्टियों की जाँच टीम द्वारा की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को कॉल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन लिंक:
www.munipramansagar.net/bhawna-yog-trainers-shivir-2025

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें