साध्वी आत्मदर्शना श्रीजी का धर्म जागरण वर्षावास विजयवाडा में

2 जुलाई को होगा प्रवेश


विजयवाडा :-
परम पूज्य युगप्रभावक पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी म. सा. के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्ती एवं  गुरुणीजी श्री महाप्रभा श्रीजी म. सा. की सुशिष्या साध्वी श्री आत्मदर्शना श्रीजी म. सा.आदि ठाणा का चातुर्मास आंध्रप्रदेश की तरंगिणी भूमि विजयवाडा में हो रहा हैं।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।

श्री संभवनाथ जैन संघ दू टाऊन के तत्वावधान में 2 जुलाई को साध्वी श्री सम्यगदर्शना श्रीजी म. सा.,साध्वी श्री चारुदर्शना श्रीजी म. सा. आदि ठाणा 3 का भव्य प्रवेश होगा।संघ ने विनंती की है कि सभी धर्म प्रेमी गुरु समर्पित भाई - बहन प्रवेशोत्सव में पधारकर जिन शासन की शोभा बढ़ावे ।

 निमंत्रक व चातुर्मास स्थल :- श्री संभवनाथ जैन संघ, टू टाऊन, विजयवाडा -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप