सादड़ी (राणकपुर)का स्नेह सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक

सादड़ी (राणकपुर)का स्नेह सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक

ललित करबावाला होंगे 2025 के चेयरमैन


मुंबई :
- सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में  27 से 29 दिसंबर को भारत मे बसे जैन सादड़ीवासियों का स्नेह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर सादड़ीवासियों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं, व इसे यादगार बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया।

दादर स्थित स्वामीनारायण सभाग्रह में आयोजित बैठक की शुरुवात नवकार मंत्र से हुई।दीप प्रज्वलन पोपट सुंदेशा प्रदीप राठौड़,रमेश रांका, हेमंत रतनपुरिया चौहान पोरवाल समाज से चंपालाल सोलंकी, निमित्त पुनमिया, नवरतन पुनमिया,रमेश रांका ने किया।इस अवसर पर बेंगलुरु निवासी ललित भीमराजजी करबावाला को सर्वसम्मति से सादड़ी स्नेह सम्मेलन 2025 का चैयरमेन नियुक्त किया गया है।

नवनिर्वाचित चैयरमेन ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने पर सभी का आभार व्यक्त किया व सम्मेलन के लिए सभी से सहयोग व सुझाव देने का निवेदन किया।सम्मेलन सादड़ी में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।सम्मेलन में क्रिकेट स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेरेथोंन के अलावा अनेक आयोजन होंगे।


यह आयोजन सादड़ीवासियों को आपस में जोड़ने और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने का एक अवसर होगा।मीटिंग में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप