जोधपुर में तीन बहनों ने ली एकसाथ दीक्षा

महेंद्र मुनिजी की निश्रा में कार्यक्रम


जोधपुर :-
जिनशासन गौरव, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक,परम  पूज्य आचार्य श्री हीराचंद्रजी म. सा., महान अध्यवसायी,भावी आचार्यप्रवर श्री महेन्द्र मुनिजी म.सा. के पावन सान्निध्य तीन बहनों की दीक्षा संपन्न हुई।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित 16 सेक्टर के दशहरा मैदान के प्रांगण में गुरुदेव के मुखारविन्द से मुमुक्षु दिव्या भलगट, मुमुक्षु दिव्या सिंघवी और मुमुक्षु मासूमी पटवा की दीक्षाएं होने के बाद नवदीक्षित महासतीवर्याओं के अग्राकिंत नाम घोषित कि जिसमें दिव्या भलगट-महासती दिव्यता श्रीजी म.सा.,दिव्या सिंघवी - महासती विरति श्रीजी म.सा.व मासूमी पटवा को महासती महती श्रीजी नाम दिया।

नवदीक्षित महासतीवर्याओं की बड़ी दीक्षा ज्येष्ठ शुक्ला पूर्णिमा, बुधवार दिनांक 11 जून 2025 को सामायिक स्वाध्याय भवन में हुई।यह जानकारी अखिल भारतीय  श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के महासचिव सुभाष गुंदेचा ने दी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप