कीर्तियश सूरीश्वरजी का चातुर्मास पुना में
5 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश
पूना :- जिन के करकमलों से 300 से अधिक पुण्यात्माओं को रजोहरण प्राप्ति हुई है, वैसे महासंयमी महापुरुष सूरिरामचंद्र-सूरिगुणयश परमकृपा पात्र परम पूज्य आचार्य श्री विजय कीर्तियश सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास महाराष्ट्र की पुण्यमय व सांस्कृतिक नगरी पूना में हो रहा है।आचार्य श्री के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं, व संघ इसे यादगार व ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में लगा है।
श्री कल्पतरु 108 पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ व श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मुर्तिपुजक संघ, ईशा एमरल्ड के तत्वावधान में नगर प्रवेश शनिवार 28 जून व चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को होगा।संघ ने चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें