महेशनवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 महेशनवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

8 जून को महा रक्तदान शिविर


भाईंदर :-
प्रतिष्ठित संस्था माहेश्वरी समाज द्वारा महेशनवमी के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। मंडल के अध्यक्ष व ट्रस्टी नटवर डागा के अनुसार सर्वप्रथम महेशनवमी के दिन 4 जून, बुधवार को शोभायात्रा आयोजित है, जो सुबह 9 बजे बालाजी नगर से स्टेशन रोड, पुलिस चौकी, कैलाश मानसरोवर होते हुए राधेश्याम डोम, अमृतवाणी रोड, भाईंदर वेस्ट पहुंचेगी। 

कार्यक्रम के संयोजक महेश भूतड़ा, पवन सारड़ा, नारायण तोपनीवाल, सुरेश दरक, पंकज मल्ल हैं। दोपहर 3 बजे डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य महाराज द्वारा 'श्रीभक्तमाल' कथा (भक्तों के चरित्र की कथा) का आयोजन होगा। राधेश्याम डोम, में 8 जून तक 'श्रीभक्तमाल' कथा चलेगी। संयोजक रामअवतार भूतड़ा, जयनारायण राठी हैं। यहां 7 जून को निर्जला एकादशी पर सुबह 10 बजे से तुलसी अर्चना कार्यक्रम, 8 जून को मेगा ब्लड कैंप का आयोजन भी किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप