सादड़ी के मिट्टी की खुशबू को जीवंत रखा सादड़ीवासियों ने
श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ पुना का 37वां स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
पूना :- राजस्थान के मारवाड़ की सांस्कृतिक नगरी सादड़ी से आकर पुना में बसे श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ का सैंतीसवां स्नेह सम्मेलन बहुत ही उत्साह व उमंग से धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन में ऐसा प्रतीत हुआ कि सादड़ी के मिट्टी की खुशबू को जीवंत रखा सादड़ीवासियों ने।पिछले 37 वर्षों से यह सम्मेलन नियमित पूर्ण अनुशासन के साथ हो रहा हैं।
वर्धमान सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित सम्मेलन संघ के अध्यक्ष व शिक्षाविद सुभाष परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अतिथि माणिकचंद उद्योग समूह के चेयरमैन प्रकाश धारीवाल और केवल किरण क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत जैन उपस्थित थे।धारीवाल ने सादड़ी संघ के सदस्यों को बधाई दी और उनके संगठन व कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि उन्होंने अपनी कर्मभूमि के साथ साथ मातृभूमि को भी भूले नही है।इस अवसर पर हेमंत जैन ने संघ के प्रतिभा संपन्न सदस्यों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उद्योग व्यवसाय हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आधुनिकता के साथ साथ अपने पूर्वजों के व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहिए।
नूतन निर्देशिका डिरेक्टरी का विमोचन
सम्मेलन के दौरान श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ की नूतन निर्देशिका डिरेक्टरी 2025 का विमोचन किया गया। इस निर्देशिका में सादड़ी वासी परिवारों के नये सदस्यों का परिचय, आपसी जानकारी, शैक्षणिक पात्रता, वैवाहिक संबंधों में वृद्धि आदि महत्वपूर्ण जानकारियाँ संकलित की गई हैं।इसका विमोचन भी सम्मेलन में हुआ।
कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ
सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें ऐतिहासिक स्वराज से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की घटनाएँ शामिल थीं। महाभारत, खेल का स्वाद, परंपरा से आधुनिकता, आनलाइन स्कँम- एक जाल आदि कार्यक्रमों में 200 से भी अधिक कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी और दर्शकों को मोहित किया।
आभार प्रदर्शन
सम्मेलन में स्वागत व प्रस्तावना अमित मुथा व अंत में संघ के सचिव दिनेश भंडारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खुबीलाल राठौड़, गिरीश राठौड़, दिलीप सुंदेशा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें