गच्छाधिपति अभयदेव सूरीश्वरजी का चातुर्मास सूरत में

2 जुलाई को भव्य प्रवेश


सूरत :- 
श्री तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक, पालीताणा व श्री शंखेश्वर तीर्थ के विकास प्रेरक ऐसे परम पूज्य गच्छाधिपति, आचार्य श्री अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.का वर्ष 2025 का चातुर्मास गुजरात के सूरत शहर में हो रहा हैं।गच्छाधिपति के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं, व इसे ऐतिहासिक बनाने तैयारियां शुरू हो गई हैं।

श्री अठवालाईन्स श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति के साथ उनके शिष्यरत्न पूज्य आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश अषाढ़ सुद ७, बुधवार 2 जुलाई को होगा।संघ के अनुसार सामैया का प्रारंभ: सुबह 08:30 बजे दिपमंगल सोसाइटी से होगा।आयोजक श्री अठवालाईन्स श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ - श्री फुलचंद कल्याणचंद झवेरी ट्रस्ट- लालबंगला, वीटी कॉलेज के पास, सूरत हैं।


चातुर्मास प्रवेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को आचार्य भगवंत के प्रवचन सुनने और उनकी उपस्थिति में धर्मलाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।संघ ने दर्शन, वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप