भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक
अगस्त में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इंदौर:- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के इंदौर युवा विंग जिला अध्यक्ष अभिषेक नाहर एवं युवा विंग जिला सचिव राजकुमार नाहर के तत्वाधान मे संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने की।
इंदौर में हुई बैठक में सदस्यों को कैसे कार्य करना है इस संबंध में विशेष चर्चा की गई एवं सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए धार जिले के मोहनखेड़ा में अगस्त माह मे दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाना है उसे संबंध में भी चर्चा की हुई। सदस्यों को बैठक के दौरान बताया गया कि हमें ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाना है जिससे आमजन में जन जागृति फैले। इसके लिए हर जिले, तहसील,नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाए।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी,राष्ट्रीय संयोजक डॉ प्रेम कुमार वैद्य, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल गुर्जर,सुधारानी शर्मा, इंदौर जिला अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,उमा सोनी, इंदौर जिला उपाध्यक्ष राकेश पाल, सोनू शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रतिभा शर्मा, प्रदेश सचिव मुकेश चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी,संभाग अध्यक्ष भारद्वाज उपाध्याय, संभाग संरक्षक एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, संभाग संगठन मंत्री डॉक्टर बाल बहादुर सिंह राठौर, जिला संरक्षक मनोरंजन जोशी,जिला मंत्री राजकुमार भटनागर,जिला सचिव सपना नाहर, डॉ. अग्निहोत्री, शिवांश शर्मा, ममता पाल, संध्या शिवहरे, सतीश खंडेलवाल, रीना खंडेलवाल, संध्या शिवहरे, पिंकी बागड़ी, रामनरेश यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें