भायंदर में श्री विजय शांति सुरिश्वर गुरूदेव की विराट भक्ति

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन


भायंदर :-
मांडोली के विश्व वंदनीय आचार्य श्री विजय शांति सुरिश्वरजी म.सा. गुरूदेव की भव्य गुरु भक्ति का आयोजन किया गया है।

भायंदर(वेस्ट) के इंदिरा कॉम्प्लेक्स में स्थित श्री शांति सूरीश्वरजी मंदिर में श्री शांतियोगी जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की इस साल भी 10 जुलाई को गुरुदेव का सुबह पक्षाल, वासक्षेप पुजा, आरती,मंगल दीपक, अष्ट प्रकारी पुजा, दोपहर में जाप, सामायिक व रात्रि को 8 बजे भव्य भक्ति के का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम के चढ़ावे 03 जुलाई को नियमित होती संध्या भक्ति में बोले जायेंगे।ट्रस्ट ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम का लाभ कोई भी भक्त ले सके इसके लिए एक आनी का नकरा ५००/- रखा गया है ।ट्रस्ट ने अपील की कि सभी गुरुभक्त अधिक से अधिक संख्या में पधार कर एवम आनी लिखवा कर पुण्यार्जन करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप