हैदराबाद में होगा लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास

6 जुलाई को भव्य चातुर्मास प्रवेश


हैदराबाद :-
  क्रांतिकारी औजस्वी प्रवचनकार, राष्ट्र संत श्री ललितप्रभजी, श्री चन्द्रप्रभजी म.सा. डॉ मुनि शांतिप्रिय सागरजी म.सा. आदि ठाणा 3 का परिणाम लक्षी वर्षावास 2025 तेलंगाना के मौतियों की नगरी भाग्यनगर में हो रहा है।

लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास समिति त्रयनगर के तत्वावधान में गुरुदेव का प्रवेश आषाढ शुक्ल 11 रविवार 6 जुलाई 2025 एग्जिबिशन ग्राउंड, नामपल्लि, हैदराबाद में होने जा रहा है।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है, व इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ तैयारियों में जुटा है।

समिति ने सभी गुरू भक्तो से सहपरिवार पधारकर धर्माराधना करने का भावभरा निमंत्रण दिया हैं।आयोजक :- लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास समिति त्रयनगर हैदराबाद



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप