लाभेश विजयजी का चातुर्मास पूना में

29 जून को भव्य प्रवेश


पूना :
- महाराष्ट्र का ऊर्जास्थल कात्रज-पूना की तीर्थ भूमि पर साहित्य सर्जन-आत्म चिंतन-आत्म विकास एवं आध्यात्मिक ऊर्जा युक्त पू.डॉ. मुनिराज श्री लाभेश विजयजी म.सा. का  2025 का भव्य मंगलमय चातुर्मास होने जा रहा है।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण है, व इसे यादगार बनाने जोरदार तैयारियां चल रही हैं।

श्री राज राजेन्द्रसूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान (रजि.) के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश 29 जून को सुबह 09.30 बजे दुग्गल फार्म हाउस से मंगल प्रवेश सुबह 10.15 बजे धर्मसभा-मांगलिक सुबह 11.30 बजे स्वामीवात्सल्य (गौतम प्रसादी) होगा।

संपूर्ण चातुर्मास के लाभार्थी स्व. लीलाबाई जयंतीलालजी चंदावत,भरतभाई जयंतीलालजी चंदावत (सेवाड़ी) एवं समस्त चंदावत परिवार हैं।चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

आयोजक-निमंत्रक :- श्री राज राजेन्द्रसूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान (रजि.) पूणे 121/122, आगम तीर्थ समीप, कात्रज, पूणे-411046 | 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप