गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बड़ोदा में


गुरु वल्लभ की जन्मभूमि हैं

बड़ौदा :- परमोपकारी जैनाचार्य श्रीमद आत्म वल्लभ समुद्र इंद्र दिन्न रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा.के वर्तमान पट्टधर परम पूज्य पंजाब केशरी युगवीर आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपति,सरस्वती उपासक,श्रुतभास्कर आचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज साहेब आदि ठाणा का चातुर्मास गुरु वल्लभ की जन्मभूमि बड़ोदा में हो रहा हैं।

गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश श्री लालबाग मांजलपुर जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश रविवार,6 जुलाई को संपन्न होगा।चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है व संघ इसे यादगार व ऐतिहासिक बनाने हेतू तैयारियों में जुटा हैं।चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप