निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ शिविर रविवार को

शिवसेना व वालचंद बिल्डर्स का आयोजन


भायंदर :-
समाजसेवी व भवन निर्माता प्रकाश जैन के जन्मदिवस अवसर पर निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ शिविर का भव्य आयोजन किया गया हैं।शिविर में अनेक रोगों के लिए निशुल्क सलाह दी जाएगी।

रविवार 11 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन वालचंद बिल्डर्स,रॉक फाउंडेशन व फोर्टिस अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।शिविर के संयोजक एंड हरीश जैन व नीलेश जैन ने बताया कि शिविर में ई. एन. टी. यूरोलोजिस्ट,फिजीशियन,ओर्थपेडीक,कैंसर सर्जन डर्मेटोलॉजिस्ट,ओप्टामीटर, न्यूट्रिशनिस्ट, होम्योपैथी बाल चिकित्सक,डेंटिस्ट, मेमोग्राफी का परामर्श के अलावा डायबिटिक स्क्रीन,लिपिड प्रोफाइल,लीवर फंक्शन टेस्टींग • बॉन मिनिरल डेंसिटी,कोलेस्ट्रोल,सीबीसी, इसीजी,विज़न ऑय चेक उप,प्रोस्टेट स्पेसिफिक एनटीजेन (PSA), बॉडी मास इंडेक्स की जांच निशुल्क होगी। कैंसर और बच्चो के लिए विशेष परामर्श भी होगा।शिविर डॉ हितेश संघवी व डॉ जिनेश संघवी के मार्गदर्शन में होगा।शिविर स्थल, शिवसेना कार्यालय, शिवकृपा बिल्डिंग, १५० फुट रोड, रघुलिला बिल्डिंग के पास, भायंदर (वेस्ट) हैं।

पंजीकरण अनिवार्य हैं।संपर्क : 9892861360 (समय: सुबह 10.00 से शाम को 6 बजे तक करें।











पंजीकरण के लिए कृपया संपर्क करें


संपर्क : 9892861360 (समय: सुबह 10.00 से शाम को 6.00 पंजीकरण अनिवार्य है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम