पश्चिम रेलवे द्वारा शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
बांद्रा जोधपुर विशेष ट्रैन चलाये
25 दिसंबर से 29 जनवरी तक
गोडवाड़ क्षेत्र पाली जिले के गांवों में भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कई कार्यक्रमों का आयोजन है।पश्चिम रेलवे को लोगों की सुविधा के लिए इस जोधपुर के लिए विशेष ट्रैन चलानी चाहिए।
दीपक जैन
मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और उनकी अतिरिक्त संख्या के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 04711/04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल [12 फेरे]
ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर जंक्शन स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.05 बजे बीकानेर जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 दिसंबर, 2022 से 29 जनवरी, 2023 तक चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बीकानेर से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 दिसंबर, 2022 से 28 जनवरी, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, लछमन गढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर और श्री डूंगरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे ।
ट्रेन संख्या 05637/05638 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल [4 फेरे]
ट्रेन संख्या 05637 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल शनिवार को राजकोट से 13.15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 दिसंबर, 2022 और 7 जनवरी, 2023 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05638 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल बुधवार को गुवाहाटी से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसंबर, 2022 और 4 जनवरी, 2023 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, बीना, सतना, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार और न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर रुकेगी । इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल [1 फेरे]
ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस गुरुवार, 22 दिसंबर, 2022 को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐश बाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 04712 एवं 05637 की बुकिंग 22 दिसंबर, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें